अमरावती

सारडा महाविद्यालय में समझौता करार के तहत शैक्षणिक दौरा

अंजनगांव सुर्जी- /दि. १८ यहां के श्रीमती राधाबाई सारडा महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में मध्यप्रदेश बैतुल में स्थित जयवंती हक्सर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अंगे्रजी विभाग का शैक्षणिक दौरा और प्रख्यात लेखिका महाश्वेतादेवी की जयंती कार्यक्रम १४ जनवरी को आयोजित किया गया. इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के ५० छात्र, विभाग प्रमुख डॉ.मीनाक्षी चौबे, प्राचार्य डॉ.तिवारी सहित प्राध्यापकों ने राधाबाई सारडा महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग को भेंट दी. सारडा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.चौबे के मार्गदर्शन में समस्त कार्यक्रम संपन्न हुआ. अंग्रेजी विभाग प्रमुख डॉ. वीणा राठी ने सभी का स्वागत किया. तथा छात्रों का मार्गदर्शन किया. समन्वयक डॉ.सत्येंद्र गडपायले ने महाश्वेतादेवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस समय डॉ.इंदल जाधव, डॉ.चतुरानंद केदार, नविता मालाणी, डॉ.अनिकेत भुयार ने समझौता करार अंतर्गत महाविद्यालय को भेंट देनेवाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर प्रशंसा की.

Back to top button