अमरावती/ दि. 5– अंजनगांव बारी की कक्षा में आने वाले कोंडेश्वर मंदिर मार्ग पर बडनेरा के तायडे परिवार के एक खुले मैदान में बच्चों के लिए स्कूल शुरु किया. यह उपक्रम शिल्पकार फाउंडेशन व्दारा चला गया है. यहां ईटभट्टी पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को पढाया जाता है. खास बात यह है कि, सभी बच्चे शासन के शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित है.
मिट्टी और ईट के साथ दिनभर खेलते हुए घुमने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रवाह में लाने के इस उपक्रम की प्रशंसा की जा रही है. शोभा तायडे ने इसके लिए पहल की है. यह स्कूल अक्तूबर-जून माह के बीच चलाई जाती है. इसके बाद मजदूर अपने-अपने गांव निकल जाती है. परंतु इन बच्चों को पढाई देने का प्रयास शिल्पकार फाउंडेशन ने किया है. बहुत ही गरीब और कोई भी सुविधा न रहने वाले इन बच्चों की नागरिक कुछ सहायता करे, पुरानी पुस्तक, शैक्षणिक सामग्री प्रदान करे, ऐसा आह्वान शिल्पकार फाउंडेशन (ग्रामीण आंबेडकरी साहित्य व संस्कृति संवर्धन मंच) की ओर से अध्यक्षा वर्षा गरुड, उपाध्यक्ष रक्षणा सरदार, सचिव सुमेधा खडसे, सदस्य अश्विनी गडलिंग, प्रज्ञा सवाई, रुपाली घरड, प्रियंका वासेकर, अंजू सरदार, तेजू डेंबरे, राजेश गरुड, संघपाल सरदार, साहुराव खडसे, संजय मोखडे आदि ने किया है.