अमरावती

श्रीराम विद्यालय वडाली में शैक्षणिक उपक्रम सप्ताह

हिंडाल्को-बिरला खाद कंपनी का उपक्रम

अमरावती/दि.30– डीएपी खाद की निर्मिति करने वाले आदित्य बिरला ग्रुप के हिंडाल्को इंड्रस्टिज लिमिटेड द्बारा वडाली के श्रीराम विद्यालय में शैक्षणिक उपक्रम सप्ताह का आयोजन किया गया. छात्रों में कृषि प्रधान भारत के कृषि व्यवसाय का योगदान व छात्रों में कृषि शिक्षा को लेकर आकर्षण निर्मिति के लिए इस शैक्षणिक उपक्रम सप्ताह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कंपनी के उडान प्रोजेक्ट के लिए 11 छात्रों का चयन किया गया.
6 सत्र में इस शैक्षणिक उपक्रम सप्ताह का आयोजन किया गया था. जिसके तहत पहले सत्र में गोविंद वल्लभ पंत कृषि विद्यापीठ के शास्त्रज्ञ डॉ. राजु शुल्का का भविष्य में कृषि क्षेत्र का योगदान विषय पर व्याख्यान हुआ. व्याख्यान में उन्होंने कृषि क्षेत्र में करने योग्य कामों पर प्रकाश डाला. द्बितीय सत्र में आनंद कृषि विद्यापीठ के डॉ. पियुष वैष्णव ने कृषि क्षेत्र संबंधित शाखा व उसमें छात्रों के लिए रोजगार के अवसर पर मार्गदर्शन किया. तीसरे, चौथे व पांचवे सत्र में विभिन्न कृषि तज्ञों ने कृषि विषयक क्षेत्रों को लेकर छात्रों को जानकारी दी. इस दौरान छात्रों को अलग-अलग जगहों पर लेकर जाकर उन्हें कृषि को ेलेकर प्रात्याशिक दिखाये गये इसी श्रृंखला में बांबू गार्डन में बांबू के विभिन्न प्रजातियों की पहचान करायी गई. कंपनी के उडान प्रोजेक्ट मेें जिन छात्रों का चयन किया गया, उनमें शिल्पा गजु पारे, निधि जगन कोल्हापुरे, अश्विनी मनोज मेश्राम, रसिका राजेश लोखंडे, हिमानी राजेंद्र कठाने, मानश्री श्रावण इंगले, तनवी महेंद्र दाभाडे, आर्यन नितीन तायडे, उज्वल नागोराव पाटील, भूषण पवार, साक्षी विजय घोडे का समावेश है. हिंडाल्को कंपनी द्बारा इन सभी छात्रों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई. संबंधित छात्रों में प्रमाणपत्रों का वितरण 5 जून को किया जाएंगा.

Related Articles

Back to top button