अमरावतीमहाराष्ट्र

शैक्षणिक संस्कार व सामाजिक एकता समाज की उन्नति का हिस्सा

नीलेश जामठे का कथन

अमरावतीे/दि.16– शैक्षणिक,आध्यात्मिक संस्कार औा सामाजिक एकात्मता समाज की उन्नति के लिए आवश्यक है. आनेवाली पीढी को इसका अहसास कराना हमारा कर्तव्य है, यह बात नीलेश जामठे ने कही.
डॉ.श्रावणी इंगले ने एम.बी.बी.एस प्राविण्यता के साथ उत्तीर्ण करने पर साईनगर में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉ.श्रावणी रावसाहेब इंगले ने एम.बी.बी.एस प्रावीण्य श्रेणी प्राप्त कर पहले ही प्रयास में एफ.एम.जी.ई परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शॉल, सम्मानचिह्न देकर राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ की ओर से उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीलेश जामठे,महीला आघाडी जिलाध्यक्ष राधाताई कुरिल, विजय शेकोकार,जगदेव रेवसकर,भाष्करराव भटकर,गजानन चांदणे,राजुभाऊ कुरिल,दिलीप वाजगे,प्रमोद इंगले,अर्जुन तायडे,सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता लक्ष्मन इंगले,अविनाश सोनवणे उपस्थित थे.

Back to top button