अमरावती

शहर में डेंग्यू का प्रभाव बढा

मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 30 – शहर के अनेक वार्डों मे डेंग्यू के मरीज बडे पैमाने पर पाये जा रहे है. डेंग्यू की चपेट में आने से अनेक परिवार परेशान दिख रहे है. डेंग्यू बढने का मुख्य कारण शहर में जगह जगह कचरे के ढेर बढने की वजह से डेंग्यू मच्छरों की पैदास बढ गई है. इतने बडे प्रमाण में डेंग्यू के मरीज बढने पर भी मनपा प्रशासन की ओर से किटनाशक दवा छिडकाव को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है. जिससे शहरवासियों मेें मनपा प्रशासन के प्रति रोष उमड रहा है. कचरे के ढेर जल्द से जल्द उठाकर नालों की साफ सफाई करने की मांग प्रहार के शहर प्रमुख रोशन देशमुख ने की है. अन्यथा मनपा आयुक्त के घर में गंदा पानी और कचरा डालने की चेतावनी दी गई है. यहां बता दे कि अमरावती शहर पूरी तरह से गंदगी में लिपटा हुआ है. शहर के अनेक वार्डों में जगह जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे है. इन कचरों के ढेरों के पास या इर्दगिर्द मच्छरों की उत्पत्ति बढ रही है. मच्छरों की उत्पत्ति बढने से संक्रामक बीमारियां भी बढने लगी है. जगह जगह जमा कचरे के ढेर और नालियों में जमा गंदे पानी से डेंग्यू के मच्छर भी पनपने लगे हैं. जिससे डेंग्यू की बीमारियां भी बढ रही है. इसलिए मनपा प्रशासन ने तत्काल संपूर्ण शहर में दवा का छिडकाव करने के साथ ही जहां जहां कचरे के ढेर नजर आ रहे हैै वह हटाने के साथ ही नालियों की साफ सफाई की जाए, इस संबंध में दो दिन में निर्णय नहीं लेने पर मनपा आयुक्त के घर में गंदा पानी के अलावा कचरा फेंकने की चेतावनी रोशन देशमुख ने दी है.

 

Back to top button