अमरावती

अटल भूजल योजनाओं को प्रभावी रूप से अमल में लाए

जिलाधीश पवनीत कौर का प्रतिपादन

अमरावती/ दि. 16-सरकारी योजनाओं के साथ अटल भूजल योजनाओं को प्रभावी रूप से अमल में लाए. इस योजना के माध्यम से भूजल स्तर बढाने का प्रयास किया जायेगा. जिससे आनेवाले समय में क्षेत्र में सिंचाई की समस्या दूर होगी, यह प्रतिपादन जिलाधीश पवनीत कौर ने किया है. बुधवार को जिलाधीश कार्यालय के राजस्व भवन में अटल भूजल योजना के तहत सरकारी योजनाओं के अभिसरण के संदर्भ में जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वे बोल रही थी. कार्यक्रम में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा की विशेष उपस्थिति रही. इस अवसर पर विविध विभाग निहाय योजना पर अमल करने कार्यपध्दति व अटल भूजल योजना संलग्नित विभाग की जिम्मेदारी व महत्व जिलाधीश ने उपस्थितों को मार्गदर्शन दिया. भूजल सर्वेक्षण के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक संजय कराड ने प्रस्तावना के माध्यम से योजना की जानकारी दी. अटल भूजल योजना का उद्देश्य, घटक, मुख्य उपक्रम, अंतिम साध्य की पूर्ति अभिसरण की आवश्यकता व महत्व, जल सुरक्षा प्रारूप, संलग्न विभाग व योजना निहाय प्रस्तावित अभिसरण कार्यक्रम पर उन्होंने मार्गदर्शन किया. जिला प्रकल्प व्यवस्थापन कक्ष सूचना, शिक्षा संवाद व क्षमता निर्माण विशेषज्ञ प्रकाश बहादे ने योजना निहाय अभिसरण अमल प्रक्रिया के संदर्भ में गुट चर्चा का संयोजन किया. चर्चा में पंडा, उपवनसंराक चंद्रशेखर बाला , उपविभागीय अधिकारी नितिनकुमार हिंगोले, संदीपकुमार अपार, पी.ए. उगले,आर.एस. भगत, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान ने उपजिलाधीश राम लंके ने आपूर्ति पर आधारित उपाययोजना पर अमल के संदर्भ में मागदर्शन किया. सहायक भूवैज्ञानिक डॉ. केतकी जाधव ने सरकारी योजनाओं के अभिसरण में निवेशकों की जिम्मेदारियां, ग्राम पंचायत,जलापूर्ति व स्वच्छता समिति, भूजल मित्र, जिला अमलदार निवेशक संस्था, जिला प्रकल्प व्यवस्थापन कक्ष की जानकारी दी.
ेकार्यक्रम का संचालन दिनेश खडसे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने विषय विशेषज्ञ व समन्वयक, समूह संगठको ने प्रयास किए. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलास्तरीय विविध विभागों के अधिकारी व अमल करनेवाली निवेशक संस्था समन्वयक व विषय विशेषज्ञ सहभागी थे.

 

 

Related Articles

Back to top button