अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रधानमंत्री सूर्यघर निशुल्क विद्युत योजना पर प्रभावी अमल जरुरी

मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी का प्रतिपादन

* विद्युत भवन में स्वाधीनता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
अमरावती/दि.16– विद्युत भवन अमरावती में स्वतंत्रता का 77 वां वर्धापन दिन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर परिमंडल अंतर्गत अमरावती और यवतमाल जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर निशुल्क बिजली योजना, किसानों के लिए रही सौर कृषि पंप की पीएम कुसूम (ब) योजना, मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना, मुख्यमंत्री बलिराजा बिजली सुविधा योजना पर प्रभावी रुप से अमल करने का आवाहन मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने किया.
विद्युत भवन में 78 वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, दीपाली माडेलवार, सहायक महाव्यवस्थापक रुपेश देशमुख, कार्यकारी अभियंता प्रदीप पुनसे, राजेश माहुलकर, अमित शिवलकर, संजय सराटे, उपविधि अधिकारी प्रशांत लहाने, प्रणाली विश्लेषक राजेश दाभने, नितिन नांदुरकर, वरिष्ठ व्यवस्थापक सूर्यकांत फलटनकर, विजय पचारे सहित अधिकारी, अभियंता व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर ज्ञानेश कुलकर्णी ने सभी योजनाओं पर प्रभावी रुप से अमल करते हुए बिजली ग्राहकों को आवश्यक सभी सहयोग करने के निर्देश दिए.

* ग्रामसभा में प्रधानमंत्री सूर्यघर निशुल्क बिजली योजना की जानकारी
स्वतंत्रता दिवस निमित्त घरेलू बिजली ग्राहकों के लिए लाभदायक रहे प्रधानमंत्री सूर्यघर निशुल्क बिजली योजना की जानकारी परिमंडल अंतर्गत अमरावती और यवतमाल जिले की सभी ग्रामसभा में दी गई. इस योजना में बिजली ग्राहक अपने घर की छत पर सौर प्रकल्प के जरिए बिजली निर्माण कर सकते है तथा योजना में शामिल हुए ग्राहकों को 78 हजार रुपए तक अनुदान दिया जाता है. प्रति माह बिजली इस्तेमाल की जीतनी बिजली निर्मित होने पर ग्राहकों का बिल शून्य होता है. साथ ही अतिरिक्त बिजली निर्माण होने पर महावितरण यह बिजली खरीदता है. सौर प्रकल्प की आयु कम से कम 25 साल मानकर आगामी 25 साल तक ग्राहकों को बिजली बिल भरने से मुक्ति मिलेगी. इस कारण बिजली ग्राहकों को लाभदायक इस योजना में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आवाहन ग्रामसभा में किया गया.

Related Articles

Back to top button