अमरावती

जनसामान्योें को न्याय दिलाने कल्याणकारी योजना पर प्रभावी अमल जरूरी

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) का कथन

  • तिवसा पंचायत समिती का किया लोकार्पण

  • नवनिर्वाचित ग्रापं सदस्यों का हुआ सत्कार

अमरावती/दि.1 –  जनसामान्यों को न्याय दिलाने हेतु सभी कल्याणकारी योजनाओं पर प्रभावी अमल किया जाना बेहद जरूरी है. इस बात को हमेशा ध्यान में रखा जाना चाहिए और इसी हिसाब से काम भी किया जाना चाहिए, क्योेंकि जनसामान्यों की प्रति से ही विकास की उंचाईयों को छुआ जा सकता है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया. वे तिवसा में तिवसा पंचायत समिती की सुसज्जित इमारत के लोकार्पण अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रही थी. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों तिवसा क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों का सत्कार भी किया गया.
इस अवसर पर आयोजीत समारोह में विधायक बलवंत वानखडे, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, पंचायत समिती सभापति शिल्पा हांडे, उपसभापति शरद वानखडे, पूजा आमले, शंकर गावंडे, जिप सीईओ अमोल येडगे व गट विकास अधिकारी चेतन जाधव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कर्मयोगी संत गाडगे महाराज व राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीद स्तंभ को पुष्पांजली अर्पित करते हुए अभिवादन किया.
इस समय अपने संबोधन में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, तिवसा पंचायत समिती की नई प्रशासकीय इमारत को लोकार्पित करना अपने आप में एक अविस्मरणीय क्षण है. इस इमारत में प्रशासन द्वारोे जनसामान्योें के कामोें को जलदगति से पूर्ण किया जाना चाहिए. साथ ही हम सभी ने इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि, विकास के मामले में कभी भी राजनीति आडे न आने पाये. इस समय सभी उपस्थित गणमान्योें ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. पश्चात क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्रापं सदस्यों का पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों सत्कार किया गया. कार्यक्रम में प्रास्ताविक शिल्पा हांडे, सुत्र संचालन अजय अडिकणे व दीपाली बाभुलकर द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button