-
इफेक्टीव मास्क व अग्नि प्राणायम के बारे में भी बतलाया
अमरावती प्रतिनिधि/दि.14 – कोरोना महामारी का खौफ अभी भी बना हुआ है. लोग बाहर निकलते समय मास्क पहनकर बाहर निकल रहे है, लेकिन जो मास्क पहनकर लोग बाहर निकल रहे है, वह कितना सुरक्षित है, इस बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन अमरावती शहर के एक प्रा.डॉ.भारतसिंह पवार ने अपनी कल्पकता से एक इफेक्टीव मास्क तेैयार किया है. इस मास्क का उपयोग करना शहरवासियों के लिए सुरक्षित होने का दावा भी उन्होंने किया है. यहीं नहीं तो उन्होंने इफेक्टीव मास्क के बारे में बताया कि यह आसानी से कोई भी घर में बना सकता है.
पत्रकार परिषद में प्रा.डॉ.भारतसिंह पवार ने इफेक्टीव मास्क और अग्नि प्राणायाम के बारे में बतलाया कि यह इफेक्टीव मास्क उपयोग करने में सरल है. यदि कोई एक व्यक्ति इसे पहनता है तो वह सामने वाले व्यक्ति से 12 फीट की दूरी बना लेता है. वहीं दो लोगों व्दारा यह मास्क पहनने पर उनके बीच 24 फीट की दूरी बन जाती है. यह मास्क साधारण मोटे कागज से बनाया गया है और यह पूरी तरह से ट्रान्सपरंट है. इस मास्क के उपयोग से कोरोना के जंतू नष्ट होने में सहायता मिलती है. वहीं यदि लोग अग्नि प्राणायाम करें तो कोरोना के जंतू नष्ट होते है. अग्नि के सामने बैठकर किया जाने वाला प्राणायाम अग्नि प्राणायाम है.