अमरावती

कोविड पश्चात शिक्षा एवं बाल अधिकारों को लेकर हो प्रभावी कार्य

जिलाधीश पवनीत कौर ने जारी किये दिशानिर्देश

अमरावती/दि.18– कोविड संक्रमण काल के दौरान और बाद में पैदा हुई बच्चों की समस्याओें के साथ ही पढाई-लिखाई में होनेवाली दिक्कतोें को दूर करने की दृष्टि से ठोस कदम उठाये जाये तथा कृतिशील नियोेजन किया जाये. इस आशय के दिशानिर्देश जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा दिये गये.
जिला प्रशासन एवं अपेक्षा होमिओ सोसायटी के समन्वय से ‘कोविड पश्चात परिस्थिति में शिक्षा एवं बाल अधिकारों का संरक्षण’ विषय पर सलाह-मशविरा करने हेतु जिलाधीश कार्यालय में बैठक आयोजीत की गई थी. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश पवनीत कौर ने उपरोक्त निर्देश जारी किये. इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से पुणे निवासी संतोष शिंदे व हेमांगी जोशी, अपेक्षा होमिओ सोसायटी के संचालक डॉ. मधुकर गुंबले व संजीवनी ठाकरे सहित विभिन्न महकमों के अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक के दौरान जिलाधीश पवनीत कौर ने अमरावती जिले में बाल मजदूरी का समूल निर्मूलन करने की आवश्यकता प्रतिपादित करने के साथ ही बच्चों के साथ होनेवाले लैंगीक शोषण की घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु व्यापक स्तर पर जनजागृति करने की जरूरत भी प्रतिपादित की.

Back to top button