अमरावतीविदर्भ

‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का प्रभावी ढंग अमल करें

* सांसद अनिल बोंडे ने दिए निर्देश

* विभाग प्रमुखों की ली बैठक
अमरावती/दि.4– जिले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 6 से 13 सितंबर तक मेरी माटी मेरा देश यह अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को जिले में सख्ती से और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने दिए. रविवार 3 सितंबर को राजापेठ स्थित डॉ. अनिल बोंडे के जनसंपर्क कार्यालय में विधानसभा प्रमुखों की बैठक हुई. बैठक मेें पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, प्रभुदास भिलावेकर, नितिन गुडधे पाटिल, विवेक गुल्हाने, प्रवीण तायडे, गोपाल चंदन, मदन पाटिल बायस्कार, बाबाराव पाटिल बरवट, राजेश वानखड़े, मनोहर आंडे, रावसाहेब रोठे, श्याम गंगराड़े, सुधीर रसे, योगेश्वर खासबागे, राजकुमार राऊत, सोपान गुडधे, अजिंक्य वानखड़े, सचिन कडू, मुरली माकोड़े, विशाल कक्कड़, नितिन राऊत, अंजलि तुमराम, दिनेश बछले, धनंजय उमप, नीलकंठ मुरुमकर, दत्तात्रय गेडाम, राहुल जाधव, दीपेश रिछारिया और अन्य उपस्थित थे. इस दौरान राज्यसभा सांसद व जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि 6 से 13 सितंबर तक जिले में महत्वपूर्ण अभियान मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत पट्टिका अनावरण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीरों को नमन, वसुधा वंदन, पंचप्राण (शपथ), कलश में मिट्टी के साथ अमृत कलश यात्रा सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियां जनभागीदारी से क्रियान्वित की जाएंगी. यह अभियान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति को सम्मानित करने के लिए चलाया जा रहा है. इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि इस अभियान को जिले में स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के स्थलों सहित ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले गांवों से प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button