अमरावतीमहाराष्ट्र
कस्तुरा कनिष्ठ महाविद्यालय में दक्षता समिति स्थापित

शिराला/दि.7-उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा फरवरी-मार्च में ली जा रही है. इस परीक्षा के लिए कस्तुरा कनिष्ठ महाविद्यालय शिराला केंद्र क्रमांक 0347 में विभागीय सचिव के आदेश अनुसार दक्षता समिति स्थापित की है. समिति में सदस्य के रूप में सरपंच अंकिता तायडे, उप सरपंच अनिकेत खाडे, आरोग्य अधिकारी डॉ. खोब्रागडे, विवादमुक्त समिति अध्यक्ष मिलींद तायडे, पुलिस पाटिल प्रशांत ढोरे, बचत गट शुभांगी कडू, व्यवस्थापन समिति के अभिजीत देशमुख, पटवारी निचित, ग्रामविकास अधिकारी नवले आदि की नियुक्ति की गई है.