अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में अरविंद सावंत का पुतला फूंका

अमरावती/दि.22-शिवसेना ठाकरे नेता सांसद अरविंद सावंत जब से अमरावती जिले के संपर्क प्रमुख बने तब से शिवसेना अमरावती जिले में प्रभावित हुई. पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना से गद्दारी करने वाले तथा निष्क्रिय लोगों को पद देकर कट्टर निष्ठावान शिवसैनिकों के मन में तीव्र असंतोष निर्माण हुआ, ऐसा कहकर बडनेरा में मंगलवार को रात 8 बजे छात्रपति शिवाजी महाराज पुतला परिसर आठवडी बाजार में शहर शिवसेना ने सांसद अरविंद सावंत का प्रतिकात्मक पुतला फूंका और निषेध व्यक्त किया.
इस समय कुचीन कैथवास, उमेश वाठ, प्रकाश बांते, रवि अंबाडकर, राजू अक्कलवार, शेखर घिमे, संदीप इंगोले, निलेश सावले, संजय खांडेकर, स्वप्नील दारोकार, सागर पंदे, सुरेश देव्हारे, आनंद जोशी, सनी कैथवास, आकाश कैथवास, रवि कैथवास, कैलाश कैथवास, सतीश कुरवाडे, शैलेश देशमुख, रवि तरारे सहित शिवसैनिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button