वादविवाद स्पर्धा के जरिए सही मंच उपलब्ध करने का प्रयास सराहनीय
विधायक यशोमति ठाकुर का कथन
* स्व.माणिकराव घवले वादविवाद स्पर्धा का उद्घाटन
अमरावती/दि.5- आरक्षण जैसे गंभीर विषय को युवा पीढी अध्ययनपूर्व रख सके इसके लिए वादविवाद स्पर्धा के जरिए सही मंच उपलब्ध करने का प्रयास सराहनीय है. वर्तमान में समाज में अलग-अलग विषयों को लेकर मतभेद है. अच्छे विचार समाज में पहुंचाने के लिए आवश्यक विषयों पर कोई चर्चा करता दिखाई नहीं दे रहा. समाज के लिए दिशादर्शक साबित हो ऐसे सामाजिक विषयों पर मंथन होना समय की जरूरत है, यह बात विधायक यशोमति ठाकुर ने कही. डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय व स्व.माणिकराव घवले स्मृति प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्व.माणिकराव घवले स्मृति राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा का उद्घाटन विधायक ठाकुर के हाथों किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, प्रमुख अतिथि संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, पूर्व कोषाध्यक्ष हरिहर ठाकरे, प्राचार्य डॉ.वर्षा देशमुख, प्रफुल घवले मंच पर उपस्थित रहे. आर्थिक निकष पर आधारित राजनीतिक आरक्षण देशहित में है इस विषय पर वादविवाद स्पर्धा ली गई. जिसमें विविध महाविद्यालयों के विद्यार्थी सहभागी हुए थे.कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रफुल घवले ने रखी. संचालन रत्नाकर शिरसाठ ने किया. आभार मयूर चौधरी ने माना.