अमरावती

प्रभु महावीर के उपदेशों को सार्थक करने का किया जा रहा प्रयास

जैन संस्कार युवा मंच व जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती / दि. १ प्रभु महावीर की करूणामयी द़ृष्टि जगत के हर प्राणियों के लिए समभाव से बरसती है. चाहे मित्र हो या शत्रु, वे सभी के लिए समन्व का संदेश देते है. प्रभु महावीर के इन्हीं उपदेशों को सार्थक करने का प्रयास जैन संस्कार युवा मंच व जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है. महावीर जन्म कल्याणक सप्ताह का तृतीय दिवस जैन संस्कार युवा मंच व जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन ने पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज में मनाया. अपनी अर्थ शक्ति का उपयोग किसी निराश, हताश और दुर्बल व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. प्रभु महावीर के इन वचनों को मान देते हुए जैन संस्कार मंच तथा जेपीपी फाउंडेशन ले जन्मकल्याणक निमित्त सेवा सप्ताह का संकल्प किया है. सप्ताह के तीसरे दिन फल, ग्लुकोज व बिस्किट वितरण का लाभ शैलेश कुचेरिया परिवार तथा हुकूमचंद सामरा परिवार ने सेवा भाव से लिया. इस अवसर पर प्रमुख रुप से आमंत्रित राजेश बोकडिया, लालचंद भंसाली, महेश शर्मा, गुणवंत कोठारी, मंजुश्री गुगलिया, एवं अरुणा बैद ने दोनों गुप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, जैन समाज हमेशा परोपकार वृत्ति में अग्रणी रहा है. आप लोग ऐसी ही सेवा भावना से इस परमार्थ की परंपरा को गतिमान करते रहें. जैन संस्कार के अध्यक्ष महेंद्र भंसाली ने भी प्रकल्पों में प्रकाश डालते हुए कहा कि, सभी की दिनचर्या से थोडा हटकर उन्हें भोजन कराने का उद्देश्य यही है कि, हम सामान्य लोग भी एकरसता भोजन से ऊब जाते है. परिवर्तन चाहिए तो हमारे जैसे ये अपनी भावना व्यक्त तो नहीं कर पाते है, लेकिन उनके मन को समझकर उन्हें संतुष्टि देने का प्रयास हम कर रहे है. प्रकल्प प्रमुख के कार्य सराहनीय है. सचिव निखिल समदरिया ने सभी प्रकल्प प्रमुख रोमित पारेख, राहुल भंडारी, दीपराज तातेड, शुभम बोकडिया, जय लुनिया, सुदर्शना मुणोत, रानी गांधी, रेखा सामरा, आरती भंडारी के प्रयासों की सराहना की. जैन संस्कार युवा मंच के हरिश गांधी, भीकमचंद सिंघवी, मनिष सिंघवी, हरिश खींवसरा, रमेश मुणोत, कमलेश सामरा, अजय मुणोत, शैलेश कुचेरिया, दीपराज तातेड, गौरव मुथा, संजय मुथा, प्रवीण भंसाली, अशोक सिंघवी, रोमित पारेख, महावीर भंडारी, महावीर कटारिया आदि सदस्यों के साथ जेपीपी महिला फाउंडेशन की प्रतिभा चोपडा, सुषमा मुणोत, हेमा गांधी, ललिताव सिंघवी, दीपा कटारिया, प्रतिभा संखलेचा, सुदर्शना मुणोत, रानी गांधी, वंदना तातेड, प्रीति भंसाली, ऊषा भंडारी, जागृति कटारिया, सोनल भंडारी, अर्चना सिंघवी, मनिषा भंडारी, ऋतुजा कुचेरिया, विशिता समदरिया, संगीता मुणोत, हर्षा कटारिया, सोनल भंडारी, लीला साबद्रा, उपस्थित थे. उपस्थितों को आभार रेखा सामरा ने व्यक्त किया.

* कल वृद्धाश्रम में भोजन वितरण
रविवार २ अप्रैल को सुबह ११ बजे भानखेडा स्थित मारोश्री वृद्धाश्रम में सुरेखाबेन गिरिषभाई पारेख परिवार तथा शकुंतलादेवी टिकमचंदजी सिंघवी परिवार द्वारा वृद्धों को भोजन तथा थाली सेट का वितरण किया जायेंगा. प्रकल्प प्रमुख हरिष खिवंसरा, हरिष गांधी,
कमलेश सामरा, कुणाल गांधी, अनिता खिवसरा, हेमा गांधी, रितूजा कुचेरिया, प्रतिभा सकलेचा की ओर से यह उपक्रम लिया जाएगा. वहीं शाम ५.३० बजे डफरीन अस्पताल में ज्योती संजय मुणोत द्वारा मरिजों के परिजनों को भोजन का वितरण किया जाएगा. इसके प्रकल्प प्रमुख रितेश पटवा, निखिल गांधी, संजय मुथा, रोषन सुराना, रिना पटवा, मंजू मुणोत, राणी चौधरी, ललिता कात्रेला रहेंगे.

 

Related Articles

Back to top button