अमरावतीमहाराष्ट्र

पहलगाम में फंसे अमरावती के पर्यटकों को वापिस लाने के प्रयास जारी

हेल्पलाइन कक्ष से संपर्क करने की अपील

* विधायक संजय व सुलभा खोडके की तत्परता से विशेष विमान की व्यवस्था
अमरावती /दि.24– जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमरावती के 11 पर्यटक वहां फंसे हैं. इन तक मदद पहुंचाने के लिए विधायक सुलभा संजय खोड़के द्वारा तत्परता दिखाए जाने से राज्य सरकार हरकत में आ गई है. इसके बाद पहलगाम में फंसे अमरावती के 11 पर्यटकों को श्रीनगर से उनके मूल गांव में वापस लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई है और जल्द ही विशेष विमान से उन्हें उनके मूलगांव में पहुंचाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, आतंकी हमले के बाद से अमरावती के 11 पर्यटक अभी भी पहलगाम में ही अटके हैं. इनमें मंगला साहेबराव बोलके भी शामिल हैं, जो विधायक सुलभा खोडके की सुरक्षा रक्षक रह चुकी हैं और फिलहाल यातायात पुलिस में कार्यरत हैं. पहलगाम में फंसी मंगला साहेबराव बोलके ने बुधवार सुबह 8:30 बजे विधायक सुलभा खोड़के व विधायक संजय खोड़के से फोन पर संपर्क साधा और बताया कि अमरावती के 11 पर्यटक श्रीनगर के ट्यूलिप होटल में अटके हैं. यह जानकारी मिलने के बाद विधायक खोड़के ने तत्काल इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीतदादा प्रवार को दी और इन सभी पर्यटकों को वापस लाने के लिए कार्यवाही करने के संबंध में पत्र भी दिया. इसके बाद अजीत पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा कर आतंकी हमले में फंसे लोगों के लिए मुंबई में विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई. साथ ही अमरावती सहित महाराष्ट्र के जो पर्यटक कश्मीर में फंसे हुए हैं, उनसे सतीश कुमार खडके के मोबाइल नंबर 9819207435 पर संपर्क करने की जानकारी दी.
इसके साथ ही महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली की रेजिडेंट कमिश्नर आर. विमला से उचित समन्वय और मुंबई में मंत्रालय के हेल्पलाइन कक्ष से संपर्क कर सारी जानकारी प्राप्त कर ली गई है. अब पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद वहां फंसे अमरावती के 11 पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और उन्हें विशेष विमान से श्रीनगर से मुंबई लाया जाएगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के ओएसडी प्रशांत जानकर को भी एक करीबी सूत्र से अवगत कराकर सहायता मांगी जा रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों की मदद के लिए एक विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई है, इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि, वे आपदा प्रबंधन मंत्रालय, मुंबई के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के निदेशक सतीश कुमार खड़के से हेल्पलाइन नंबर 9819207435 पर संपर्क करें. यह सुविधा संजय खोड़के द्वारा प्रदान की गई है.

Back to top button