अमरावती

ग्रामीण पुलिस भर्ती मेें फर्जीवाडे का प्रयास

नौकरी पाने फर्जी दस्तावेजों का लिया था सहारा

अमरावती/दि.20 – ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्बारा चलाई गई पुलिस पद भर्ती में एक युवक ने खुद को प्रकल्पग्रस्त दर्शाते हुए खुद को गलत तरीके से प्रकल्पग्रस्त दर्शाते हुए फर्जी व नकली दस्तावेजों को पेश किया. यह बात दस्तावेजों की जांच पडताल के दौरान ध्यान में आते ही हनुमंत विश्वंभर भोसले (शिंगणवाडी, मोखडे, तह. दारुर, जि. बीड) के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में सरकार के साथ जालसाजी व धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Back to top button