अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नई इमारत और अनेक सुविधाओं हेतु प्रयत्न

वकील संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. देशमुख का कहना

* महिला के लिए उपाध्यक्ष पोस्ट आरक्षित करेंगे
* जजेस की संख्या बढाने का भी होगा अनुरोध
अमरावती/ दि. 2 – जिला वकील संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने न्यायालय परिसर में एक नया भवन का प्रस्ताव कर वहां महिला वकीलों सहित सभी के लिए सुविधाएं बढाने पर जोर रहने की बात कहीं. एड. देशमुख ने कहा कि कोर्ट की नई इमारत के बावजूद अनेक सुुविधाओं का अभाव है. वाशरूम सहित आनेवाले लोगों के बैठने आदि का प्रबंध करने का प्रयास होगा. एड. देशमुख आज दोपहर अपने कैम्प बायपास स्थित निवास ‘अविनाश’ पर अमरावती मंडल से खास बातचीत कर रहे थे. उन्होंने जजेस की संख्या बढाने से लेेकर अनेक विषयों पर सीधी और स्पष्ट बात कही.
महिलाओं हेतु उपाध्यक्ष पद
22 वर्षो से सरकारी वकील के रूप में काम कर रहे एड. देशमुख ने कहा कि महिला वकीलों की संख्या बढी है. आज की बेला में लगभग 500 महिला सदस्य बार कॉन्सिल में पंजीकृत है. 300-400 महिला वकील नित्य प्रैक्टीस में हैं. ऐसे में महिला वर्ग के लिए बार काउंसिल में उपाध्यक्ष पद आरक्षित करने के लिए वे जोर देंगे. वकील संघ की आमसभा में इस बारे में प्रस्ताव रखकर उसे पारित करवाने का प्रयत्न होगा.
महिलाओं के लिए विशेष कक्ष
पुराने भवन और उसके इर्द- गिर्द की जगह का यूटीलाइज कर नये भवन के लिए प्रयास होगा. वहां महिलाओं के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था करने की बात नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कही. उन्होंने यह भी कहा कि कई महिलाओं के छोटे बच्चे होते हैं. कोर्ट के कामकाज में काफी समय लगता है. ऐसे में बच्चों के लिए सभी की सम्मति और राय लेकर किसी कक्ष में पालनाघर बनाने का भी प्रयास होगा. नये भवन में वाचनालय का प्रबंध पहले- दूसरे माले पर करने का विचार है ताकि वाचन का कार्य शांति से हो. अंतत: वाचन के लिए शांतिपूर्ण वातावरण आवश्यक होता है. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में पुस्तकें बढाई जायेगी.
शिकायतों के लिए खास पेटी
पिछले वर्ष जज द्बारा महिला वकीलों के शोषण का भयंकर आरोप किया गया था. शिकायत आयी थी. एड. देशमुख ने इस मुद्दे पर कहा कि महिलाओं के लिए खास शिकायत पेटी की व्यवस्था उनकी कार्यकारिणी करने जा रही है. शिकायतकर्ता महिला का नाम गुप्त रखा जायेगा. महिलाओं को न्याय दिलाने का प्रयत्न होगा. उन्होंने यह भी बताया कि अमरावती वकील संघ के इतिहास में पहली बार खास महिला के लिए उपाध्यक्ष पद आरक्षित करने का प्रस्ताव रखा जा रहा है. एड. देशमुख ने आशा व्यक्त की कि जिला वकील संघ और उपरांत राज्य बार काउंसिल इसे स्वीकृति देगी. उन्होंने महिलाओं के लिए उपाध्यक्ष की पोस्ट आरक्षित होने से बडे बदलाव की भी अपेक्षा व्यक्त की.
युवा वकीलों के लिए सेेमिनार
अध्यक्ष देशमुख ने कहा कि युवा वकीलों की संख्या सतत बढ रही है. उनके लिए स्पर्धा परीक्षा की तैयारी के लिए खास सेमिनार आयोजित करने का उनका विचार है. अमरावती के ही अनेक क्रिमीनल और सिविल के निष्णांत वकीलों के व्याख्यान रखे जायेंगे. जिससे युवा पीढी को निश्चित ही लाभ होगा. जज की स्पर्धा परीक्षा में इस तरह के आयोजन युवाओं के लिए लाभप्रद रहेंगे, ऐसी आशा गत 33 वर्षो से प्रैक्टीस कर रहे एड. देशमुख ने व्यक्त की.
पार्किंग की बडी समस्या, अनुशासन पर जोर
नये अध्यक्ष एड. देशमुख ने मान्य किया कि अदालत परिसर में पार्किंग की बडी समस्या सभी महसूस कर रहे हैं. इस समस्या का निदान का प्रयास होगा. इसके लिए अनुशासन के साथ- साथ अलग- अलग गेट से प्रवेश और निकासी का पर्याय वे सोच रहे हैं . कार्यकारिणी व सभासदों के साथ चर्चा कर पार्किंग की समस्या पर हल खोजा जायेगा. वकीलों और वादियों के लिए अलग- अलग जगह वाहन तल की तय हो जाए तो होगा.
सीजेआय के सत्कार का विचार
जिला वकील संघ आगामी माह देश के प्रधान न्यायाधीश बनने जा रहे अमरावती के अपने भूमिपुत्र न्या. भूषण गवई के भव्य सत्कार समारोह की सोच रहा है. यह जानकारी एड. देशमुख ने दी. उल्लेखनीय है कि न्या. गवई आगामी 14 मई को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों में से एक पर विराजमान होने जा रहे हैं. अध्यक्ष देशमुख ने बताया कि हाईकोर्ट में भी अमरावती के एड. श्याम चांडक और एड. प्रवीण पाटिल की न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति हुई है. उनका भी अलग से विशेष सत्कार समारोह जिला वकील संघ आयोजित करने की जानकारी उन्होंने दी.

* 10 जजेस चाहिए
अमरावती कोर्ट का कामकाज बढ गया है. अभी सत्र न्यायाधीश के चार पद हैं. जिसकी संख्या कम से कम 10 होनी चाहिए. जिससे लोगों को शीघ्र न्याय मिलेगा. यह बात भी नये अध्यक्ष एड. देशमुख ने कही.

पुत्र सिध्दांत हैं टेसला में बडे पद पर
एड. सुनील देशमुख के पिता अविनाश देशमुख अमरावती महापालिका में उपायुक्त रहे हैं. उनका अधिकांश सेवा कार्यकाल अमरावती में रहा. एड. देशमुख की पत्नी डॉ. शुभांगी देशमुख शिवाजी कॉलेज में जीवशास्त्र की प्राध्यापिका है. वहीं उनके बडे बेटे सिध्दांत अमेरिका के कैलिफोर्निया में टेसला जैसी अग्रणी कंपनी में उंचे ओहदे पर कार्यरत हैंं. वहीं दूसरे सुपुत्र वेदांत पॉण्डीचेरी में एमबीबीएस की पढाई कर रहे हैं.

* पुलिस जांच में कोताही
एड. देशमुख ने एक प्रश्न के उत्तर में मान्य किया कि बडी संख्या में आरोपी कोर्ट में बरी हो जाते हैं. अभियोजन पक्ष अपराध सिध्द नहीं कर पाता. उन्होंने इसके लिए पुलिस की जांच में कोताही का कारण दिया और कहा कि कई बार पुलिस कर्मी को भी प्रत्यक्षदर्शी गवाह और अन्य क्षेत्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता. उसी प्रकार नॉलेज का भी अभाव रहता है. एड. देशमुख ने कहा कि सरकारी वकील होने के नाते वे पुलिस महकमे से खास चर्चासत्र के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. सरकारी वकीलों द्बारा पुलिस को कोर्ट की तैयारी के हिसाब से जांच रिपोर्ट, चार्जशीट तैयार करने के विषय में बतलाना आवश्यक हैं.

Back to top button