विद्यार्थी सुरक्षा बाबत अमरावती मनपा के प्रयास
मुख्याध्यापक व पालक सदस्यों की बाल संरक्षण बाबत कार्यशाला ली गई
अमरावती/दि.28– शालेय विद्यार्थियों की सुरक्षितता तथा संरक्षण बाबत अमरावती मनपा अंतर्गत सभी मुख्याध्यापक तथा शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष, सदस्यों की कार्यशाला हाल ही में मनपा के शिक्षा विभाग अंबापेठ में संपन्न हुई.
मनपा उपायुक्त माधुरी मडावी के प्रयासो से अमरावती मनपा शिक्षण विभाग, महिला व बालविकास विभाग तथा उत्कर्ष संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, महिला सेल की निरीक्षक दिप्ती ब्राह्मणे, सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे, एड. रचना पिंपलगांवकर, मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम उपस्थित थे. इस कार्यशाला में उत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष तथा संचालक मनीष खांडपासोले ने उपस्थित मुख्याध्यापक व पालको को बालकों का संरक्षण, बालकों के अधिकार बाबत गहन मार्गदर्शन किया. साथ ही देश में अथवा राज्य में घटित होनेवाली अप्रिय घटना किस तरह टाली जा सकती है, इस बाबत भी मार्गदर्शन किया. मनपा उपायुक्त माधुरी मडावी, सहायक आयुक्त सुभाष जानोरे, दीपिका गायकवाड ने इस कार्यशाला को भेंट देकर मुख्याध्यापक व शिक्षको द्वारा विद्यार्थी स्नेही वातावरण शाला में निर्माण करने तथा विद्यार्थियों की आवश्यकता जानकर उसे हल करने का प्रयास करने का आवाहन इस अवसर पर किया. इस कार्यशाला में 63 मुख्याध्यापक और 50 पालक प्रतिनिधि उपस्थित थे. विविध चरणो में मनपा शाला की छात्राओं, संबंधित सभी शिक्षक, कर्मचारी, अंगणवाडी सेविका, सफाई कर्मचारी, क्रीडा शिक्षक आदि का इस विषय बाबत मार्गदर्शन किया जानेवाला है. कार्यशाला की सफलता के लिए अमरावती मनपा शिक्षा विभाग के शाला निरीक्षक वहीद खान, योगेश पखाले, मो. जावेद, संध्या वासनिक, ज्योति बनसोड, पंकज सपकाल, योगेश राणे, शुभांगी सुने, सुषमा दुधे, मो. काझी, संजय बेलसरे ने अथक परिश्रम किया.
* मुख्याध्यापक व पालक प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया
वर्तमान में छात्राओं के साथ घटित होती अप्रिय घटनाओं की पृष्ठभूमि पर शालेय विद्यार्थियों से संबंधित सभी शिक्षक, कर्मचारियों, मनपा शिक्षण विभाग की तरफ से विद्यार्थी सुरक्षितता बाबत मार्गदर्शन किया जानेवाला है. पहले चरण में सभी मुख्याध्यापक और एसएमसी अध्यक्ष को प्रशिक्षण दिया गया है.
– सचिन कलंत्रे
मनपा आयुक्त, अमरावती.
* शालाओं में सुविधा उपलब्ध की जाएगी
शाला के विद्यार्थियों की सुरक्षितता की जिम्मेदारी शाला के शिक्षको की है. शाला में बालस्नेही वातावरण रहना अपेक्षित है, ऐसी सूचना शाला मुख्याध्यापकों को की गई है. साथ ही मनपा शाला में छात्राओं से संबंधित सभी भौतिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
– माधुरी मडावी
उपायुक्त, मनपा, अमरावती.