अमरावतीमहाराष्ट्र

समाज की प्रगति के लिए उत्साही व्यक्तियों के प्रयास प्रशंसनीय

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* विदर्भ कासार समाज विकास मंडल के उपवर-वधु परिचय सम्मेलन हुआ
अमरावती /दि.5– किसी भी समाज का विकास यह उस समाज के शैक्षणिक, सामाजिक विकास पर अवलंबित रहता है, इसके लिए समाज के उत्साही व तत्पर व्यक्तियों को एकजूट होकर समाज के सर्वांगिण विकास के लिए प्रयास करना आवश्यक रहता है. इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर विदर्भ कासार समाज विकास मंडल की तरफ से समाज की उन्नति के लिए किये गये प्रयास प्रशंसनीय है. इससे समाज को नई दिशा मिलेगी, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने किया.
रविवार 2 मार्च को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में कासार समाज का उपवर वधु परिचय सम्मेलन बडे उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर वे बोल रही थी. इस सम्मेलन के उद्धाटक के रुप में महाराष्ट्र कासार समाज के अध्यक्ष शरदराव भांडीकर, सचिव अनिल नागपुरकर, गोविंद सेठ अंधारे, बालासाहब मोहोलकर, प्रा. सुभाष तगडे, सुनील पाटीकर आदि उपस्थित थे. विधायक खोडके ने आगे कहा कि, आज के भागदौड की जिंदगी में विवाहयोग्य स्थल की तलाश करते समय अनेक दुविधा निर्माण होती है. भावी वैवाहिक जीवन अधिक सुखमय बनाने के लिए एक दूसरे को समझना आवश्यक है. विवाह दो जिंदगी का मेल नहीं, बल्कि दो परिवार और रिश्तों का मेल है. इस कारण विचारों का सुसंवाद करने के लिए परिचय सम्मेलन समय की आवश्यकता है. इस परिचय सम्मेलन में विदर्भ के हर जिलों से आये कासार समाज के विवाह इच्छुक युवक-युवतियों ने नाम पंजीकृत कर परिचय दिया. इस अवसर पर ‘रेशीमबंध कासाराचे’ नामक परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. इस अवसर पर कासार समाज के सर्वांगिण प्रगति व उत्थान के लिए योगदान देने वाले प्रतिभावान तथा प्राविण्य प्राप्त बंधुओं का मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. सम्मेलन में समाज की महिला और युवक-युवती बडी संख्या में उपस्थित थे. सम्मेलन के सफलतार्थ आशीष चालीसगावकर, मनीष चुटके, अजय कोलपकर सहित विदर्भ कासार समाज विकास मंडल अमरावती के पदाधिकारी व समाजबंधुओं ने अथक परिश्रम किये.

Back to top button