अमरावती

गौसेवा रथ का प्रयास अत्यंत सफल एवं सराहनीय

जैन संस्कार युवा मंच तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की गौसेवा हेतु संयुक्त पहल

अमरावती/ दि. 16-गौसेवा रथ के माध्यम से हर घर दो रोटी के संकलन का संकल्प लिया गया. शहर के इतिहास में प्रथम बार ऐसी अनुपम गौसेवा संचालित की जा रही है. इस गौसेवा रथ के माध्यम से गायों के लिये रोटी, गुड़, ढेप, चना, दाल की चुन्नी , पालक, तरबूज़ तथा विभिन्न प्रकार के अनाज का सहयोग हमें सभी नागरिकों से प्राप्त हो रहा है. आशा से भी अधिक गायों की चारा भक्ति हमें परिलक्षित हो रही है. शारदा नगर, देवरंकर नगर तथा पन्नालाल नगर मात्र तीन कालोनी में ही 1000 से अधिक रोटियाँ एकत्रित हो जाती है एवं साथ ही अनेक प्रकार की गायों के उपयोगी आहार सामग्री भी भरपूर मात्रा में गौसेवा रथ को प्राप्त हो रही है.
जैन संस्कार युवा मंच तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन विगत कई वर्षों से सामाजिक , शैक्षणिक , वैद्यकीय तथा मानवीय इन सभी क्षेत्रों में अपना सहयोग प्रदान करते आ रहा है. सेवा संवेदना के सुरों से जीवदया के क्षेत्र को अपनी सदभावना से सजाने का अनुपम संकल्प लिया. पिछले वर्ष महावीर जन्म कल्याणक के अवसर में संपूर्ण वर्ष भर निरंतर चारा वितरण का प्रकल्प प्रारंभ किया. जिसके अंतर्गत एक निश्चित राशि का चारा किसी भी गौशाला में गायों को खिलाना था. बिना किसी रुकावट के यह संकल्प अत्यंत ही सफल रहा. प्रतिदिन हमें स्वयं ही लोगों के कॉल आ जाते थे कि इस तिथि को हमारी ओर से चारा का लाभ लेना है. गौमाता के प्रति ऐसी अनुपम भक्ति देखकर हम भी रोमांचित थे. वाक़ई अच्छे कार्यों के लिये सभी का सहयोग अभिनंदनीय है. इस वर्ष महावीर जन्म कल्याणक की पवन घड़ियों में प्रभु वीर के मैत्री संदेश को आत्मसात् करते हुए हमने गौसेवा रथ का संचालन किया. हमने इसे प्रायोगिक तौर पर एक महीने के प्रारंभ किया था. पर इस गौसेवा रथ से सभी लोग आनंदित हो गये है कि इसी बहाने गायों के आहार में हमारे घर का आहार भी शामिल हो रहा है.तो यह प्रयोग एक माह से संपूर्ण वर्ष भर के लिये परिवर्तित हो गया है. साथ ही अन्य कालोनियों से भी निवेदन आने लगे है कि हमारे क्षेत्र में भी गौसेवा रथ को संचालित करे. कोई भी कार्य बिना अर्थ व्यवस्था के बिना सफल नहीं हो सकता है तो हमारी भावनाओं को मान देते हुए गौसेवा रथ के संचालन में अप्रैल माह का अर्थ सहयोग श्री नेमीचन्दजी अनचीबाई लुनिया परिवार ने अपनी उदारता का परिचय दिया तथा मई माह के लिये श्री दिलीपजी संकलेचा परिवार ने अपनी अर्थ राशि का उपयोग करने का आश्वासन दिया. इस गौसेवा रथ के माध्यम से अनेक लोग जन्मदिन, विवाह वर्षगाँठ ,स्मृति दिवस तथा उपलब्धि के अवसर पर चारा, ढेप, गुड़ तथा पालक आदि सामग्री प्रदान कर रहे है. अपने दिवस को सार्थकता प्रदान कर रहे है. गौसेवा रथ में प्राप्त होने वाली जितनीं भी चारा संबंधित सामग्री है उन सामग्री को प्रायः कोशिश करके उन गौशालाओं में भेजा जाता है जहाँ नितांत आवश्यकता है. इस प्रकार जीवदया एवम् ग़ौसेवा के रथ को सभी के उदार सहयोग से आशातीत सफलता द्वारा संचालित किया जा रहा है. गौसेवा रथ के सारथी रूपी प्रकल्प प्रमुख महेंद्र भंसाली, राहुल भंडारी, सौ प्रतिभा चोपड़ा तथा सौ ललिता सिंघवी ने सभी से अनुरोध किया है कि जीवन के ख़ास पलों को या करुणा के भावों को गौ भक्ति से सार्थक करे. हमसे संपर्क करे आपकी भावना को यथार्थ करने के लिए हम सदैव तत्पर है, ऐसा आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button