एनएसयूआई और युकां के कैरिऑन की मांग के प्रयासों को मिली सफलता
अमरावती/दि.3– अमरावती शहर एनएसयूआई की तरफ से शैक्षणिक प्रणाली के कारण होने वाले अभियांत्रिकी विद्यार्थियों के शैक्षणिक नुकसान के विरोध में श्रीसंत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ बाबत कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते के साथ विस्तृत चर्चा की गई थी. विद्यार्थियो का इसमें शैक्षणिक नुकसान न होने के बाबत चेतावनी दी गई थी. आगामी दस दिनों में विद्यार्थियो के हित के लिए निर्णय न लगने के लिए एनएसयूआई और युवक कांग्रेस की तरफ से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी इस अवसर पर दी गई थी. साथ ही एकेडेमिक कॉउंसिल से मिलकर विद्यार्थियों की मांग का पत्र दिया गया था. इसके तहत आज हुई बैठक में सर्वसम्मति से विद्यार्थी हित का निर्णय लिया गया हैं.
अभियांत्रिकी की पूर्ण फैकल्टी को कैरिऑन लागू किया गया हैं. ऐसा कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते ने घोषित किया. इस अवसर पर जिला औद्योगिक सेल के अध्यक्ष समीर जवंजाल, अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख, अमरावती शहर एनएसयूआई अध्यक्ष संकेत साहू के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया. इस समय आकाश धुराटकर, शुभम बांबल, कुणाल जोत, वेदांत केने, श्रेयस धर्माले, मोहित भेंडे, नितिन ठाकरे, ओम कुबडे, अभिषेक भोसले, साहिल वानरे, निशांत पवार, रोशन पवार, क्रिष बिसने, अमित भोसले, सोहम साबले, अभिषेक टाले, प्रणव हरमकर, यश तायडे, हिमांशू ढोणे उपस्थित थे.