* दीशा समिती की बैठक में विभिन्न विषयों का लिया जायजा
अमरावती/दि.14- विगत अनेक वर्षों से कई अंगणवाडियां किराये की इमारतों में चल रही है. ऐसे में उन्हें स्थायी तौर पर जगह उपलब्ध करवाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर महानगरपालिका व जिला परिषद के जरिये कार्रवाई की जाये, ताकि बच्चों के लिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक सुविधाएं निर्माण की जा सके. इस आशय का निर्देश जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा गत रोज दिशा समिती की बैठक में दिया गया.
जिला विकास समन्वय (दिशा) समिती की समीक्षा बैठक गत रोज सांसद नवनीत राणा की अध्यक्षता के तहत जिलाधीश कार्यालय स्थित नियोजन भवन में हुई. इस अवसर पर जिलाधीश पवनीत कौर, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा सहित विविध विभाग प्रमुख उपस्थित थे. इस बैठक में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, अंगणवाडियों के जरिये बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा नवप्रसूता महिलाओं को स्वास्थ्य के संदर्भ में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. विशेष रूप से आदिवासी बहुल मेलघाट की धारणी व चिखलदरा इन दोनों तहसीलों में कुपोषण के निर्मुलन हेतु प्रभावी उपाय अमल में लाये जाने चाहिए. जिसके तहत बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच, कुपोषित बच्चों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में भरती करते हुए उनका विशेष उपचार आदि प्रक्रिया जिम्मेदारी के साथ पूर्ण की जानी चाहिए. साथ ही बारिश के मौसम दौरान संक्रामक बीमारियों का प्रसार रोकने हेतु सूक्ष्म नियोजन किया जाना चाहिए. ऐसा निर्देश भी सांसद नवनीत राणा द्वारा दिया गया.