* विभागीय लोकशाही दिन में 12 मामलों पर सुनवाई
अमरावती/दि.16-नागरिकों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय पर कार्रवाई होना आवश्यक है. विभागीय लोकशाही दिन के लिए प्रस्तुत प्रकरणों का संबंधित विभाग द्वारा समय पर रिपोर्ट प्राप्त कर मामलों का निपटरा होने की दृष्टि से संबंधित विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जाए. तथा की गई कार्रवाई के बारे में संबंधित शिकायतकर्ता को लिखित पत्र द्वारा सूचित करने के निर्देश उपायुक्त गजेंद्र बावणे ने दिए.
लोकशाही दिन में प्राप्त कुल 12 मामलों पर चर्चा कर इसके तहत आवश्यक कार्रवाई करने की सूचना भी उन्होंने संबंधित विभाग को दी. विभागीय आयुक्तालय के सभागृह में उपायुक्त बावणे की अध्यक्षता में लोकशाही दिन का कामकाज हुआ. इस समय समाजकल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे, सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे, सहित पुलिस, महापालिका, राजस्व, सहकार, कृषि, जलसंधारण व उर्जा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. विभागीय लोकशाही दिन में तीन नए प्रकरण दाखिल हुए. इस समय शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनी गई. लंबित मामलों का तुरंत निपटारा करने की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश उपायुक्त बावणे ने संबंधित विभागों को दिए.