
अमरावती/दि.13-इनरव्हील क्लब और माउली विमेन्स फाउंडेशन ने विश्व महिला दिवस के मौके पर न्यूट्रीशन क्लब कंवरनगर में कैंसर अवेयरनेस और हेल्थ न्यूट्रीशन पर मार्गदर्शन का आयोजन किया. डॉ. नीता अरोरा और एड. प्रशांत चिंचोरकार ने मार्गदर्शन किया.
डॉ. अरोरा ने बताया कि कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है. इससे बचाव के लिए आहार और जीवन शैली में परिवर्तन करना होगा. उन्होंने कैंसर के बचाव के तरीके भी विस्तार से बताएं. उन्होंने कैंसर के उपचार के बारे में उपयोगी जानकारी दी. एड. प्रशांत ने महिलाओं के आहार के बारे में उपयोगी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खान पान व जीवन शैली से हम बीमारियों से बच सकते हैं. एड. प्रशांत ने सुंदर तरीके से जानकारी रखी. दोनों संगठनों की सदस्या बडी संख्या में उपस्थित थी. कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन से किया गया.