अमरावती

प्रहार के नाम का गैर उपयोग कर अतिक्रमण करने का प्रयास

सभी संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग

* प्रहार जनशक्ति पक्ष ने पुलिस अधिक्षक को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.23– आसेगांव पूर्णा अनाथ पिंडक बुध्द विहार में समाज कंठक ने प्रहार से अनुमति न लेते हुए प्रहार का अनाधिकृत तरीके से बोर्ड लगाते हुए नाम का दुरुपयोग कर बुध्द विहार के समीप की जगह का अतिक्रमण करने का प्रयास किया. उन सभी लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पक्ष के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में प्रहारियों ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में प्रहारियों ने कहा है कि, अनाथ पिंडक बुध्द विहार आसेगांव पूर्णा में 8 मई को गांव के सुधीर भालधर ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया था. भालधरे व उसके साथियों का प्रहार से कोई संबंध नहीं है. वे प्रहार के कार्यकर्ता नहीं. पहले ही मन मं षडयंत्र रचकर अतिक्रमण करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में मंत्री बच्चू कडू व जिला प्रमुख पवन उर्फ वसू महाराज को आमंत्रित किया था. हमेशा सेवारत रहने वाले वसू महाराज को कोई जानकारी नहीं थी कि, उनके नाम का दुरुपयोग किया जाएगा. स्वास्थ्य शिविर जनता के हित का है, मंत्री बच्चू कडू किसी वजह से नहीं पहंुंंच पाये, परंतु वसू महाराज ने वहां भेंट दी थी. कार्यक्रम के बाद उनके नाम का दुरुपयोग कर प्रहार का अनधिकृत तरीके से बोर्ड लगाया गया. गांव के गजानन लांजेवार, कैलाश भालधरे, इंगले व दो लोगों ने मिलकर जगह हडपने के लिए षडयंत्र रचा है. वसू महाराज ने वहां के भन्ते से मुलाकात की. तब भन्ते ने कहा कि, मेरा उनसे कोई संबंध नहीं. जो कोई भी गैर उपयोग कर रहे है, उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग करते समय प्रहार के जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, शेख अकबर, गोलू पाटील, उमेश मेश्राम, मंगेश कविटकर, श्याम कथे, अभिजित गोंडाणे, रावसाहब गोंडाणे, प्रसाद मोहोड, पंकज सुरडकर, सुधीर उगले, शिरभाते, शेषराव धुले समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button