अमरावती

स्पर्धा के माध्यम से बच्चियों की प्रतिभा निखारने का प्रयास

मनपा महिला व बालकल्याण विभाग की पहल

अमरावती/दि.5 – बालिकाओं की शिक्षा के साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए मनपा के महिला व बालविकास कल्याण विभाग की ओर से एक अनोखा उपक्रम चलाया गया था. इसके जरिए संगीत तथा खेलों के क्षेत्रों में रुचि रखनेवाली बालिकाओं तथा युवतियों की ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी. प्रतिस्पर्धा में शहर की कई महिलाओं तथा बालिकाओं को शामिल किया गया. इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले सहभागियों को जिला स्तर व राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किए जाने की पहल भी विभाग के सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे व्दारा किए जाने की बात कही जा रही है. पिछले एक वर्ष से जारी कोरोना संक्रमण की पाबंदियों के चलते मनपा व्दारा खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन नहीं किया जा सका है. ऐसे में नए स्वरुप के तहत इन प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन कर प्रतिभाओें का निखारने का प्रयास किया जा रहा है. गत वर्ष जिले के 10 छात्राओं का उनकी प्रतिभा के आधार पर चयनित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया था.

Back to top button