बचतगट की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सफल
चांदूर बाजार के गुड़ को महास्टॉल में अच्छा प्रतिसाद मिला.
चांदूर बाजार /दि. २४- यशवंतराव चव्हाण सेंटर यशस्विनी प्रकल्प अंतर्गत व रिलायन्स स्मार्ट सुपर स्टोर के संयुक्त तत्वावधान में सुगरण महिला सक्षमीकरण की दिशा से एक कदम चांदूर बाजार के गायत्री महिला बचत गट व ज्ञानाई बचत गट अमरावती द्वारा मुंबई में सुगरन महास्टॉल लगाया गया था. मुंबई में चांदूर बाजार के गुड़ को अच्छा प्रतिसाद मिला. तथा बचतगट की महिलाओं ने अपने हाथ से बनाई वस्तुओं की रिलायन्स के माध्यम से बिक्री की जाए, इसके लिए सांसद सुप्रिया सुले व यशस्विनी सामाजिक अभियान की महाराष्ट्र समन्वयक सुरेखा ठाकरे के प्रयास से राज्य की बचतगट की महिलाओं को घर बैठे काम मिलेगा. सांसद सुप्रिया सुले ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की चर्चा सफल होते दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में रिलायन्स के जितने बडे-बडे स्टॉल होंगे उसमें शनिवार और रविवार इस दो दिन तक बचतगट की महिलाएं स्टॉल लगा सकती है. जिले में भी रिलायन्स मॉल में पांच बचत समूह की महिलाओं ने स्टॉल लगाए है तथा मुंबई में एक भव्य स्टॉल का कार्यक्रम हाल ही में आयोजित किया गया. इसमें यशस्विनी सामाजिक अभियान अमरावती जिला समन्वयक सुषमा बर्वे व प्रा.मंजुषा पाथरे ने बचत गट का माल ठाणेे मुंबई के रिलायन्स मॉल में बिक्री के लिए रखा. बचत गट के माल की रिलायन्स में बिक्री कर महिलाओं का आर्थिक मदद होने के लिए सांसद सुप्रिया सुले व सुरेखा ठाकरे का प्रयास जारी है.