अमरावती

महिला सशक्तिकरण के लिए घरेलु कामगार कल्याण मंडल को पुर्नजीवित करने का प्रयास

पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर ने कहा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – कोरोना काल में घरों में काम करने वाली महिलाओं को बेरोजगारी व आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा था. इन असंगठित क्षेत्रों की महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए महाराष्ट्र घरेलू कामगार कल्याण मंडल को पुर्नजीवित करना आवश्यक है. शासन उसके लिए प्रयत्नशील है. मंडल द्वारा नई योजनाएं चलाए जाने के लिए अधिकारियों ने योजना बनानी चाहिए ऐसे निर्देश महिला व बालकल्याण विकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर (Women Welfare Development Minister Ed Yashomati Thakur) ने दिए.
जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में इन घरेलु कामकरने वाली महिलाओं के संदर्भ में बैठक का आयेाजन किया गया था. इस समय कामगार विभाग सचिव विनिता वेद सिंगल, कौशल्य विकास विभाग की अंशु सिन्हा, आयुक्त दिपेंद्रसिंह कुष्वाह, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा सुशीबेन शाह, महाराष्ट्र राज्य सर्व श्रमिक महासंघ के सचिव उदय भट सहित निला लिमये, श्रीमती क्रिस्टना व महाराष्ट्र राज्य घरेलु कामगार समन्वय समिति, कामगार एकता युनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि घरगुती कामगार महिलाओं की शहर में महत्व की भूमिका है. घरगुती कामगारों में ९५ प्रतिशत महिलाएं है. कोरोना काल में असंगठित क्षेत्र की महिला व उनके परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पडा था. इन महिलाओं को संगठित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु शासन प्रयासरत है. जिसके लिए घरेलु कामगार मंडल को पुर्नजीवित करना आवश्यक है. जिसके लिए प्रयत्न किए जाए ऐसे निर्देश जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दिए.

Related Articles

Back to top button