
* मैंनेजमेंट एसो. ने किया चर्चा का आयोजन
* जिले के उद्यमियों और गणमान्य का साथ
अमरावती/दि.16– अमरावती संभाग में तेजी से मूलभूत सुविधाओं का विकास हो रहा है. जिसके कारण यहां बडे उद्योगों की स्थापना का रास्ता साफ हुआ है. उद्योगों को बढावा देने के लिए शासन और संस्थाओं के स्तर पर प्रयत्न चल रहे हैं. उद्योग आएंगे, तो क्षेत्र में सुख समृद्धि आएगी. इसलिए भारतकॉन-25 का आयोजन 22 फरवरी को होने जा रहा है. जिसमें 10 से अधिक सत्र रहेंगे. 20 मार्गदर्शक होंगे. उसका लाभ सभी को लेना चाहिए. यह बात बुधवार शाम बडनेरा रोड के होटल मानसरोवर में अमरावती मैंनेजमेंट एसो. द्वारा भारतकॉन-25 को लाँच अवसर पर मान्यवरों ने कही.
मंच पर एमआईडीसी एसो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर, एएमए के अध्यक्ष रणजीत बंड, सचिव प्रीति डागा, प्रोजेक्ट संचालक सीए मयूर झंवर, क्रेडाई उपाध्यक्ष सचिन वानखडे, जीएसटी सहायक आयुक्त संजय पोखरकर, लाहोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया विराजमान थे.
बैठक में कहा गया कि, अमरावती को औद्योगिक नगरी के रुप में विकासित करने के लिए अब सभी का साथ आना आवश्यक है. हमारे यहां कपास और संतरा जैसे उत्पाद है. जिन पर आधारित उद्यम सहज लगाये जा सकते हैं. एमआईडीसी एसो. के अध्यक्ष पातुरकर ने कहा कि, शीघ्र ही आईटी पार्क भी यहां साकार होने वाला है. सरकार से इस बारे में निर्णायक बातचीत चल रही है. पातुरकर ने पीएम मित्र टेक्साटाइल पार्क का उल्लेख कर कहा कि, अमरावती की ब्रॉन्डिंग जरुरी है. उन्होंने नागपुर में 7फरवरी से आयोजित खासदार औद्योगिक महोत्सव का भी लाभ अमरावती में प्रोजेक्ट आकर्षित करने के लिए होने पर बल दिया.
प्राचार्य भांगडिया ने कहा कि, वे भारतकॉन-25 से जुडे हैं. अपने महाविद्यालय में कौशल्य आधारित कोर्सेस पढा रहे हैं. ट्रेनिंग का भी समावेश है. इन उपक्रमों से केवल रोजगार चाहने वाला नहीं, तो रोजगार सृजन करने वाला उद्यमी तैयार हो सकता है.
अमरावती की पहचान सांसद रही नवनीत राणा और यहां के संतरा आदि के कारण भी होती है. अब उसे अच्छे उद्योग क्षेत्र के रुप में भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाएगा. इस तरह की बात किरण पातुरकर ने कही. क्र्रेडाई उपाध्यक्ष सचिन वानखडे ने भारतकॉन-25 उपक्रम से क्रेडाई को जोडने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की.
कार्यक्रम में नागपुर में 7 से 9 फरवरी तक आयोजित औद्योगिक महोत्सव एडवांटेज विदर्भ की कार्यसमिति के उपाध्यक्ष गिरधरलाल मंत्री, अशोक अग्रवाल, अतुल अनासाने, अजय चौधरी, आशीष साव, श्रिया जोग, रोशन बजाज, गोविंद जाजू, समीर कुबडे, राहुल दलाल, दीपक परांजपे, राजेश चांडक, अभिषेक खेतान, आनंद दशपुते, विजय मोहता, अभिष्ठ अग्रवाल, निखिल सोनी, सीए मधुर झंवर, नीलेश खंडेलवाल, डॉ. श्याम राठी, डॉ. जागृति शाह, डॉ. नरेंद्र राठी, अमित हेडा, चेतन पासड, राधिका कुबडे, प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, मंगेश भारती, गिरीश मोरवाल, हेमंत चांडक, गौरव जाजोदिया, अनुराग केला, सीए नीता झंवर, ओम थावरानी, सीए अभय साहू, तुषार अग्रवाल, आनंद यादव, गौरी आलसी, अमोल हिरुलकर, वैभव वानखडे, पंकज दुबे, अतुल खुले, महेश सबनीस, अश्वीन आलसी, अमरावती मैंनेजमेंट एसो. के रणजीत बंड, ब्रजेश सादानी, सुमित खंडेलवाल, अजय राठी, परमानंद मोटवानी, राजेश खंडेलवाल, मुकेश अग्रवाल, सीए स्नेहल झंवर, संजय पुरसवानी, पल्लवील मांडवगडे, संदीप नहाटा, महेश मोटवानी, जिम्मी मेहता, कुणाल चिठोरे और अन्य की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. कार्यक्रम में भारतकॉन-25 की पत्रिका का लोकार्पण किया गया.
* 1200 करोड जीएसटी कलेक्शन
जीएसटी सहायक आयुक्त संजय पोखरकर ने बताया कि, उद्योजक और व्यवसायियों के बलबूते वर्ष 2023 में विभाग ने 1200 करोड का कर संकलन किया है. आने वाले समय में रोजगार बढाने सेवा और उत्पादन क्षेत्र पर ध्यान दिया जाना चाहिए. पोखरकर ने कहा कि, तकनीक और आज उपलब्ध एआई की सहायता से भी उद्योग लगाये जा सकते हैं, जहां रोजगार निर्मिति हो. उन्होंने कहा कि, अमरावती में पढाई कर रहे युवक को यहीं जॉब मिल जाये, तो बेहतर होता है.