अमरावती

तहसील कार्यालय से ट्रक भगाने का प्रयास रहा असफल

कीचड में फंस गया ट्रक, तिवसा तहसील की घटना

अमरावती/दि.13 – बिना रॉयल्टी व ओवर लोड कन्हान रेत की तस्करी कर रहे ट्रक को तिवसा के नायब तहसीलदार आशिष नागरे ने जब्त करने की कार्रवाई की और इस ट्रक को तहसील कार्यालय में लाकर खडा कर दिया. लेकिन सरकारी जब्ति में रहने वाले इस ट्रक को रात के समय तहसील कार्यालय के परिसर से भगा ले जाने का प्रयास किया गया. लेकिन रिवर्स लेते समय ट्रक का पिछला पहिया कीचड में फंस गया. जिसके चलते यह प्रयास असफल रहा. यह मामला उजागर होते ही प्रशासन में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
बता दें कि, तिवसा के नायब तहसीलदार आशिष नागरे द्बारा रेत तस्करों के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला गया है. जिसके तहत रेत तस्करी में मामलों में धडाधड कार्रवाईयां की जा रही है. 11 जुलाई को नायब तहसीलदार आशीष नागरे अमरावती से तिवसा की ओर जा रहे थे. तभी उन्हें शिवणगांव से शेंदोला के बीच राष्ट्रीय महामार्ग पर एमएच-48/एजी-2415 क्रमांक का ट्रक कन्हान रेत की ढुलाई करते दिखाई दिया. इस समय ट्रक को रुकवाकर जांच पडताल करने पर पता चला कि, ट्रक ने ओवर लोड रेत भरी हुई है तथा रेत की कोई रॉयल्टी भी नहीं है. ऐसे में आगे की कार्रवाई के लिए इस ट्रक को तहसील कार्यालय परिसर में लाकर खडा कर दिया गया. चूंकि तिवसा तहसील कार्यालय के प्रांगण में पहले से ही गौण खनिज व रेत तस्करी में पकडे गए ट्रक व ट्रैक्टर बडी संख्या में लाकर खडे किए गए है. ऐसे में इस ट्रक को प्रांगण में खडा करने की जगह उपलब्ध नहीं थी. जिसके चलते इस ट्रक को तहसील कार्यालय के प्रवेश द्बार के सामने खडा किया गया था. इस बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात व्यक्ति द्बारा रात के अंधेरे में इस ट्रक को लेकर जाने का प्रयास किया गया. लेकिन ट्रक का पिछला पहिया कीचड में फंस जाने के चलते यह प्रयास असफल रहा.

Related Articles

Back to top button