अमरावती

बाल मधुमेह की समस्या निवारणार्थ केंद्रीय स्तर पर प्रयास किए जाएंगे

राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे का कथन

* पीडीएमसी के बेलपुरा स्वास्थ्य केंद्र में मधुमेह मार्गदर्शन व जांच शिविर का आयोजन
अमरावती/दि.28– देश में मधुमेह का प्रमाण बढ रहा है. इस संदर्भ में प्रभावी रुप से जनजागरण के लिए अमरावती में विविध उपक्रम डायबेटिक एसोसिएशन की तरफ से तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व जिला अस्पताल के सहयोग से चलाए जाते हैं. इसी कारण मधुमेह की जीवनशैली विकसित हो रही है. आदिवासी इलाकों समेत आर्थिक दृष्टि से कमजोर शहरी व ग्रामीण इलाकों में इस बीमारी की गंभीर समस्या को लेकर जनजागण व औषधोपचार होने बाबत उपचार होना आवश्यक है. केंद्र शासन स्तर पर बाल मधुमेह से त्रस्त लोगों को जीने के लिए आवश्यक उपचार नि:शुल्क अथवा कम दामों में मिलने के प्रयास करने का आश्वासन सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने किया.
वे स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय के बेलपुरा स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में मधुमेह मार्गदर्शन व जांच शिविर में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. ए.टी. देशमुख ने की. इस अवसर पर डॉ. ए. टी. देशमुख ने डायबटिक व्यक्ति की जीवनशैली विकसित करने के लिए जिन बातों की आवश्यकता रहेगी वह सहायता महाविद्यालय की तरफ से देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर गरीब बाल मधुमेह रोगियों को सरकारी योजना से इन्सूलिन मिलने के लिए मरीजों व उनके पालकों ने डॉ. बोंडे को ज्ञापन सौंपा. प्रास्तावित डॉ. मिलिंद जगताप ने किया. उन्होंने मधुमेह रोगियों के लिए चलाई गई और भविष्य में चलाई जानेवाली योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, फिजीशियन डॉ. शुभांगी वर्मा, डॉ. विनित साहू, डॉ. विधले, डॉ. अंजिक्य जामठे, डॉ. श्रीमती घुंडियाल, डॉ. श्रीमती पाटिल, आहारतज्ञ डॉ. उज्वला ढेवले, डॉ. दिपाली बैसे, कवियत्री संजीवनी काले, कृषि तज्ञ पूर्णिमा सवाई आदि उपस्थित थे. संचालन राजेश पिधडी ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ जिला अस्पताल के एमसीडी विभाग के विनोद साबले, उद्धव झुकरे, डॉ. प्रज्ञा सोनखासकर, पीडीएमसी का रासेयो दल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र के संजय तेटू, सुषम तसरे, सोनाली मेहरे, वैभव अडसड, राम ताडे, सारंग पागृत, डायबेटिक एसो. के देवकृष्ण शर्मा, संदीप टाले, देवेंद्र भांडारकर, महेंद्र देशमुख, विनोद ठाकरे ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में प्रा.डॉ. किशोर देशमुख, अरुण इंगले, रमेश ठाकरे, गुलाब बागडे, विजय सवाई, वामनराव आसटकर, वामनराव तायडे आदि समेत मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थ बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button