विकास की ब्ल्यू प्रिंट बनाकर होंगे प्रयत्न
नवनिर्वाचित विधायक संजय खोडके का कहना

* स्वागत में उमडा चाहनेवालों का सागर
अमरावती/ दि. 22 – राकांपा नेता संजय खोडके ने अपनी विनयशीलता का पुन: परिचय देते हुए आज विधायक बनने उपरांत अंबानगरी आगमन पर कहा कि अमरावती के लोगों को विकास की बडी आशाएं उनसे हैं. इसके लिए विकास परियोजनाओं की ब्ल्यूप्रिंट बनाकर प्रयत्न करेंगे. खोडके ने कहा कि पार्टी ने विधान परिषद पर काम करने का अवसर देकर सामान्य कार्यकर्ता का सम्मान किया है. अमरावती के सभी स्नेहीजनों, सहयोगियों का साथ प्राप्त है. गत 35 वर्षो का मंत्रालय व विधानमंडल के कामकाज का अनुभव सभी के उपयोग मेेंं लाने का प्रयास वे करेंगे.
उच्च सदन के माननीय सदस्य बनने पश्चात संजय खोडके आज सबेरे अंबा एक्सप्रेस से अमरावती पधारे. हजारों समर्थकों ने स्टेशन पर उनका जंगी स्वागत सत्कार किया. उनके समर्थकों का रेला स्टेशन पर उमडा था. गुलाल और फूलों की वर्षा कर आनंदोत्सव मनाया गया. डीजे की ताल पर खोडके समर्थक इस समय थिरक उठे थे. जयकारों से संपूर्ण परिसर गूंजायमान था.
खोडके ने कहा कि विदर्भ विकास की दृष्टि से कार्य करने का उनका प्रयास रहेगा. महायुति शासन के माध्यम से सभी समस्याओं का निराकरण की कोशिश की जायेगी. सामाजिक, आर्थिक मुद्दे सदन में रखे जायेंगे. रेलवे स्टेशन पर उनका अभिनंदन और स्वागत करने के लिए समर्थकों की भारी भीड हो गई थी. उनके डेपो रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर घंटो जल्लोश किया गया. फिर भी समर्थकों ने अनुशासन नहीं छोडा. मार्ग अवरूध्द नहीं हुआ.