50 करोड की अतिरिक्त निधि के लिए किया जाएगा प्रयास
विधायक खोडके ने की संकुल में क्रीडा सुविधाओं की समिक्षा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – मोर्शी रोड स्थित विभागीय क्रीडा संकुल परिसर के विविध क्रीडा सुविधाओं की रविवार को विधायक सुलभा खोडके ने समिक्षा की. तथा क्रीडा संकुल में क्रीडा विषयक आवश्यक सभी सुविधाओं की जानकारी ली. अब तक राज्य सरकार की ओर से 24 करोड रुपए निधि अनुदान के लिए क्रीडा संकुल के लिए दी जा रही है. जिसमें अब 50 करोड रुपए अतिरिक्त निधि उपलब्ध करवाये जाने की मांग शासन से की जाएगी और उसके लिए प्रयास किये जाएगे. ऐसा इस अवसर पर क्रीडा संकुल के कॉन्सफरेंस हॉल में आयोजित समिक्षा बैठक में विधायक सुलभा खोडके ने कहा.
विभागीय क्रीडा संकुल समिती से इस संदर्भ में प्रस्ताव दिये जाने की सुचना विधायक खोडके ने इस समय दी. विधायक खोडके ने परिसर की समिक्षा करते हुए क्रीडा संकुल की देखभाल तथा व्यवस्थापन के लिए निधि किस प्रकार से प्राप्त की जाए इस संदर्भ में जानकारी क्रीडा उपसंचालक तथा विभागीय क्रीडा संकुल समिति सदस्य सचिव संजय सबनीर द्बारा ली. विभागीय क्रीडा संकुल परिसर में अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए व सभी सुविधाएं सही तरीके से विकसित व संचालित करने किये जाने के लिए विधायक सुलभा खोडके ने अपने मार्गदर्शन में सुचना दी.
शहर में ज्यादा से ज्यादा क्रीडा सुविधा विकसित कर दर्जेदार खिलाडी तैयार किये जाने पर संपूर्ण प्रयास किये जाएगे. ऐसी भूमिका क्रीडा उपसंचाक ने विधायक खोडके के समक्ष रखी. क्रीडा संकुल के कॉन्फरेंस हॉल में संपन्न हुई बैठक में क्रीडा उपसंचालक संजय सबनीस ने विभागीय क्रीडा संकुल की पायाभूत सुविधा व खिलाडियों को अत्यंत कम दामों में सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी, ऐसा कहा. क्रीडा प्रशिक्षण के संदर्भ में विधायक खोडके को अवगत करवाया. जिसमें बैंड मिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बुद्धिबल, तलवारबाजी, नेटबॉल, बॉस्केट बॉल आदि सुविधाएं अल्प दामों में उपलब्ध करवाए जाने की बात कही.
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, क्रीडा उपसंचालक संजय सबनीस, क्रीडा व्यवस्थापक अनिल भुईभार, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, मनपा में विपक्ष के नेता तथा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व स्थायी समिती सभापति अविनाश मार्डीकर, पार्षद प्रशांत डवरे, यश खोडके, गजानन बरडे, संजय बोबडे, राजाभाउ चौधरी, किशोर भुयार, पप्पु खत्री, किशोर देशमुख, अशोक हजारे, मनीष देशमुख, सुनिल रायटे, राजेंद्र लुंगे, दिनेश देशमुख, मनोज केवले, महेंद्र भुतडा, श्रीकांत झंवर, एड. सुनिल बोले, दिपक कोरपे, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, प्रमोद सांगोले, प्रविण भोरे, मनिष करवा, प्रशांत कालपांडे, जितेंद्र ठाकुर, पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, भुषण बनसोड आदि उपस्थित थे.