अण्णाभाउ साठे का पुतला सम्मानपूर्वक स्थापित हो, इसके लिए प्रयास करेंगे
विधायक रवि राणा का प्रतिपादन
अमरावती/ दि. 1- साहित्य रत्न अण्णाभाउ साठे की जयंती निमित्त विधायक रवि राणा ने जुनी बस्ती बडनेरा, चवरे नगर, माता खिडकी, बेलपुरा, आनंदनगर,गांधी आश्रम आदि विविध क्षेत्रों में जाकर साहित्य अण्णाभाउ साठे के पुतले को माल्यार्पण कर अभिवादन किया व तमाम अनुयायियों को महापुरूष अण्णाभाउ साठे जयंती की शुभकामना दी.
इस निमित्त से आयोजित भव्य रैली में विधायक रवि राणा बहुत उत्साह से सहभागी हुए. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से बुंदी के लड्डू वितरित किए गए. इस समय रवि राणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अण्णाभाउ साठे ने परिश्रमी लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य किए है. उन्होंने प्रतिकुल परिस्थिति का सामना कर नये से जीवन जीने की प्रेरणा दी है. ऐसा प्रतिपादन विधायक रवि राणा ने किया.
इस अवसर पर रवि राणा सहित गणेशदास गायकवाड, अनुप खडसे, अजय जयस्वाल, डॉ. रूपेश खडसे, रवि वानखडे, विलास वाडेकर, गजानन शेंद्रे, गोपालदास प्रधान, अजय मोरया, पंकज जाधव, अशोक चव्हाण, संगीता कलाने, लता गायकवाड, ज्योति वानखडे, अरूणा खडसे, चित्रा हनोते, अश्विनी कलाने, प्रतिमा कलाने, रत्ना गाडेकर, पर्वताबाई बने, आकाश खडसे, अनुप खडसे, गोपाल गवई, कृष्णा भोगे, सागर महाजन, प्रवीण स्वर्गीय, आदित्य काटे, कार्तिक वाघमारे, गौरव अंभोरे, भूषण इंगलेक, ्.ऋषि वानखडे, उमेश डोंगरे, विकी वानखडे, गोलू गवली, शाम वानखडे, कैलास वानखडे, विकी डोंगरे, विकास खडसे, मोनटी संगळे, सुजल वानखडे, सागर कलाने, राजू कलाने आदि सहित हजारों नागरिक उपस्थित थे.