अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थियों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढाने किए जायेंगे प्रयास

एड. रमेशचंद्र चांडक ने कहा

धामणगांव रेलवे/ दि. 26– विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किए जायेंगे. ऐसा धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक ने कहा. वे 16 से 22 अप्रैल के दौरान विद्या निकेतन सीबीएसई स्कूल व विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विज्ञान शिविर के समापन कार्यक्रम में उद्घाटक के तौर पर बोल रहे थे. समापन समारोह का उद्घाटन उनके हस्ते किया गया.
विद्यार्थियों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढाने के साथ बाल वैज्ञानिक निर्मिति के लिए विज्ञान भारती सतत देश स्तर पर विज्ञान शिविर का आयोजन करती है. इसके माध्यम से विज्ञान का प्रचार प्रसार होता हैं और ग्रामीण परिसर के विद्यार्थियों को सहज अवसर उपलब्ध होने के उद्देश्य से विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विज्ञान भारती के बिंदू जोसेफ, शाला संचालक राजेंद्र जोशी, प्राचार्य रवि देशमुख, विज्ञान भारती सहसचिव वसुंधरा साठे उपस्थित थेे.
शिविर के दौरान दौरान बिंदू जोसेफ ने कहा कि विद्यार्थी पुस्तकों के साथ विश्व का भी अभ्यास कर प्राकृतिक से मित्रता करें. शिविर में विज्ञान परीक्षा में गुणवंत विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर व कार्यक्रम के समन्वयक हर्षल नरोडे, जूही व गुप्ता का भी मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. शिविर में सेफला हाईस्कूल, हीराबाई कन्या विद्यालय, आदर्श महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. शिविर का संचालन राधिका ने किया व आभार शुभम मिश्रा ने माना.

Back to top button