वकीलों की बुनियादी सुविधा को उपलब्ध करवाने का रहेगा प्रयास
जिला वकील संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड रहे एड. हरीश निंबालकर का कहना

* कार्यकारिणी में महिला वकील के लिए महत्वपूर्ण पद रखने का मानस
* ज्युनियर वकीलों की बार सदस्यता शुल्क में करेंगे कमी
अमरावती /दि.26– अमरावती जिला वकील संघ के चुनाव के लिए 29 मार्च को मतदान होना है. इस चुनाव में वरिष्ठ एडवोकेट और सर्वमान्य चेहरे यानि एड. हरीश निंबालकर ने अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोकी है. उन्होंने अपने कानूनी करियर के 25 से अधिक वर्षों में सभी जाति और धर्म के वकील सदस्यों को सहयोग दिया है और उनकी समस्याएं सुलझाई हैं, एड. हरीश निंबालकर ने बतायो कि, चुनाव जीतने के बाद वे उन सभी कार्यों को करेंगे, जो अमरावती जिला वकील संघ की गरीमा को बढाए. इसके लिए उन्होंने 19 सूत्रिय कार्यों का कर्तव्य नामा भी तय कर लिया है.
एड. हरीश निंबालकर ने आगे बताया कि, वकील संघ का चुनाव जीतने के बाद वे वकीलों की बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि, वकील संघ की कार्यकारिणी ने महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पद रखने के लिए वे पूरजोर प्रयास करेंगे. एड. हरीश निंबालकर ने यह भी कहा कि, न्यायालय की नई इमारत में अनेक कार्य करने अभी शेष है. इसके लिए उन्होंने 19 सूत्रिय कार्यक्रम तैयार किया है. इस नई इमारत में अनेक समस्या है. जिसके चलते वकीलों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसी ही महत्वपूर्ण बुनियादी समस्याओं को उन्होंने चिन्हित किया है. यदि वे चुनाव जीत जाते है, तो वकील संघ की बैठक कक्ष में सदस्यों के लिए लॉकर की सुविधा उपलब्ध करेंगे. जिसमें सदस्य अपने कोर्ट, लैपटॉप, हेल्मेट व फाइल आदि सुरक्षित रख सके. इसके अलावा महिला वकीलों के शिकायत का एक अलग शिकायत बॉक्स उपलब्ध करेंगे. जिसमें दी गई शिकायतों का गोपनीय तरीके से निदान किया जाएगा. ज्युनियर वकील की बार सदस्यता फीस में कमी करने और पहले पांच वर्षों के लिए सहूलियत उपलब्ध करवाई जाएगी. वकील संघ की सभी बैठक कक्ष में वायफाय सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा नई इमारत में उपहार गृह में वकलों की प्रतिष्ठा के अनुरुप बैठक व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सभी कक्षों में शुद्ध पेयजल मिलने की भी व्यवस्था की जाएगी. एड. निंबालकर ने आगे बताया कि, वकालत में नये आये वकील सहयोगियों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी. लंच टाइम में खाने के लिए स्वतंत्र भोजन कक्ष के अलावा महिला वकीलों के लिए स्वतंत्र व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि, वकील हित संरक्षण कानून जल्द से जल्द लागू करने के लिए जनप्रतिनिधियों से पत्र व्यवहार किया जाएगा. अदालत परिसर में पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से करने के अलावा पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. इसके अलावा मुख्य इमारत में लिफ्ट की समूचित व्यवस्था की जाएगी. वकालत व्यवसाय में आये नये वकील सदस्यों के लिए भविष्य में बैठने की व्यवस्था करने और स्वतंत्र महिला कक्ष सहित एक अलग इमारत निर्माण करने के लिए प्रशासन के साथ पत्र व्यवहार किया जाएगा. विधि क्षेत्र में स्पर्धा परीक्षा के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शकों को निमंत्रित कर क्लासेस और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. वहीं ई-फाइलिंग के लिए व अन्य ऑनलाइन सुविधा के लिए कार्यशाला का आयोजन कर प्रत्यक्ष सदस्य को मदद मिलने के लिए ई-लाइब्ररी तैयार की जाएगी. एड. निंबालकर ने बताया कि, जिला वकील संघ के प्रत्येक सदस्य के लिए विस्तारित बीमा योजना के जरिए घायल और मृत्यु के बाद बीमा सुरक्षा को बढाया जाएगा. न्यायाधीश एवं वकीलों में समन्वय निर्माण कर वकीलों की समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जा सकेंगा. इसके साथ ही वाहन दुर्घटना के दावों का जल्द से जल्द निराकरण होने के लिए स्वतंत्र ट्रिब्यूनल की मांग की जाएगी. इसके अलावा सभी सदस्यों के हितों का संरक्षण कर उन्हें सम्मान दिया जाएगा.