क्रीडा सुविधा उपलब्ध कराने करेंगे प्रयास- खोडके
मुक्त विवि के विभागीय क्रीडा महोत्सव-2024 का उद्घाटन
अमरावती/दि.9– विगत 3 अक्तूबर को यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ, नाशिक विभागीय केंद्र, अमरावती की ओर से श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, शिवाजी नगर, अमरावती में आयोजित विभागीय क्रीडा महोत्सव-2024 का उद्घाटन विधायक सुलभा संजय खोडके के हाथों किया गया. समारोह में वरिष्ठ शैक्षणिक सल्लागार, विभागीय केंद्र,अमरावती डॉ.एफ.सी.रघुवंशी की अध्यक्षता कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस समय मच पर प्रमुख अतिथी के रुप में एड. निलेश हेलोंडे पाटील, अध्यक्ष, (राज्यमंत्री दर्जा) कै. वसंतराव नाईक खेती स्वावलंबन मिशन, महाराष्ट्र राज्य, अमरावती, श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, अमरावती प्राचार्य-प्रा. डॉ. प्रेमसिंह सायर, सहयोगी सल्लागार ( शैक्षणिक ), विभागीय केंद्र, अमरावती व स्वागताध्यक्ष के रुप में प्रा.रमेश एस.काले, सहायक कक्ष अधिकारी, विभागीय केंद्र, अमरावती-विजय अहिरराव, संयोजक (शैक्षणिक), विभागीय केंद्र,अमरावती डॉ.मंजुश्री नेव्हल आदि उपस्थित थे. अपने वक्तव्य में विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकि सुुविधा पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे. ताकि वे एक अच्छे खिलाडी बन सकें. इसी के लिए विभागीय क्रिडा संकुल में भी अत्याधुनिक सुविधाएं खिलाडियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुलभा खोडके व अन्य मान्यवरों के हाथों स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण व शिक्षण व कृषी महर्षी डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की प्रतिमा का वंदन-पूजन व माल्यार्पण किया गया. उसके बाद दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस दौरान विभागीय क्रीडा महोत्सव-2024 का विधायक के हाथों उद्घाटन किया गया. इस समय डॉ. एफ.सी रघुवंसी के हाथों शाल,श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर विधायक खोडके का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों ने अपने भाषण से खिलाडियों व उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ, विभागीय केंद्र,अमरावती द्वारा आयोजित अकोला, अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल व वाशीम जिले के अभ्यास केंद्र का विद्यार्थी क्रीडा महोत्सव में सहभागी हुए. क्रीडा स्पर्धा में व्यक्तिक स्पर्धा में 100मीटर, 200मीटर,400मीटर, 800मीटर, 800मीटर, 1500मीटर, 5000मीटर व सांघिक मध्ये 4 -100मीटर रिल तथा 4 – 400 मीटर रिले व गोलाफेक, थाली फेक, भाला फेक, लंबी कूद, उंची कूद, तिहेरी कूद, कबड्डी, खो-खो, वॉली बॉल, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चेस आदि खेल में सहभागी हुए खिलाडियों ने इंन डोर व आऊट डोर खेल में अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. इस अवसर प विधायक सुलभा खोडके सहित अन्य मान्यवरों ने खिलाडियों का उत्साह बढाया. कार्यक्रम का संचालन प्रा.डॉ.मनीष गायकवाड व प्रास्ताविक डॉ.एफ.सी.रघुवंशी ने किया. तथा प्रा.रमेश काले ने आभार माना. इस अवसर पर योगेश पवार, सुनीता कानडे, डॉ.मनीष गायकवाड, विवेक जाधव, सागर उज्जैनकर, रुपेश टिंगणे, राहुल गायकवाड, प्रवीण धर्मोले, यश गुडधे, रोशन पवार, यश लवंगे, कांचन तर्हेकर, महेश आनकर, अनिकेत थोरात, सुनीता इंगले व अमरावती विभागीय केंद्र अंतर्गत सभी अभ्यास केंद्र के केंद्र प्रमुख / केंद्र संयोजक, सहायक व तांत्रिक सहायक व विद्यार्थी, स्पर्धक, पालक व क्रीडाप्रेमी प्रमुखता से उपस्थित थे.