अमरावतीमहाराष्ट्र

नागरिकों व किसानों की समस्या हल करने का किया जाएगा प्रयास

नितिन कदम का कथन

* संकल्प शेतकरी संगठन के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
अमरावती/दि.22– नितिन कदम के संकल्प शेतकरी संगठन के जनसंपर्क कार्यालय का छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त बडे ही उत्साह से किसान बंधुओं के हाथों फीता काटकर उद्घाटन किया गया. विगत अनेक वर्षों से नितिन कदम ने किसान-खेतिहर मजदूरों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी. भातकुली तहसील अंतर्गत नागरिकों की समस्या, शिकायतें और स्वास्थ्य विषयक समस्या पर उपाय योजना कर स्थायी हल निकालने के लिए संकल्प शेतकरी संगठन के पहले जनसंपर्क कार्यालय की निर्मिती की गई है. इसी तरह भातकुली शहर अध्यक्ष प्रफुल्ल महल्ले, विनोद पतालिया, मोहन भातकुलकर के आयोजन समिति के अंतर्गत शिवजयंती पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यालय का उद्घाटन करते हुए नितिन कदम ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर उनकी कार्यपद्धति के बारे में बताया. नितिन कदम ने कहा कि, संकल्प शेतकरी संगठना कार्यालय का उद्घाटन होने से मुझे जनता के लिए तथा किसान व खेतिहर मजदूरों के लिए काम करने और भी बल मिलेगा. आने वाले समय में बडनेरा विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में हम सब मिलकर नए संकल्प पर्व की शुरुआत करने वाले है. इस संकल्प पर्व में जनता तथा शहर के लिए ज्यादा से ज्यादा विकास काम करने के लिए, नागरिकों की समस्या सुनने व हल करने के उद्देश्य से जनसंपर्क कार्यालय शुरु किया है. इस कार्यालय के माध्यम से काम करने का प्रयास किया जाएगा, ऐसा कदम ने कहा. इस अवसर पर शेख लतिफ, भातकुली शहर अध्यक्ष प्रफुल महल्ले, अशोक मिसाल, सुभाषराव सवाई, सुधीर देशमुख, नानासाहेब पाटिल, विश्वासराव पाटिल, गणेश बांबल, विनोद अघम, गणेश काले, जयंत पवार, राजू चुनकीकर, वासुदेव तिडके, संजय चुनकीकर, अनिल रहाटे, अर्पण भजभुजे, उमेश गाडे, गजानन चुनकीकर, मुन्ना कडू, शफिभाई, जमीर भाई, फैमुद खान, परेश मोहोड, सचिन देशमुख, राहुल वानखडे, सोपान भटकर, नितिन देशमुख, धीरज देशमुख, मोहन भातकुलकर, किशोर जोगी, विनोद पतालिया, बाबुलाल वानखडे, रोशन सनके, शुभम बोरा, सोपान भटकर, ज्ञानेश्वर गाडे, आकाश मानकर, ज्ञानेश्वर पंचबुद्धे, हर्षल घोंगडे, विलास रेहपाडे, संजय पवार, सुधीर रेहपाडे, दिनेश रौराले, बन्सी राठी, राजेश रत्नपारखी, ज्ञानेश्वर झास्कर, गजानन धनवाडे, विनोद पतालिया, रिजवान भाई, स्वप्नील मालाधुरे, चेतन रेपाडे, पर्वेश कदम, अक्षय धुडस, निशा कदम, करूणा कदम, वैष्णवी कदम, सोनू कावरे, स्मृति पोटे धुडस, व भातकुली तहसील के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button