अमरावती-/दि.10 गत रोज स्थानीय मुस्लिम समाज बंधूओं द्वारा बडे जोश ओ खरोश के साथ ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया. जिसके तहत मरकज-ए-अहलेसुन्नत मस्जिद मिस्किन शाह मिया ट्रस्ट व सिरातुन्नबी कमेटी की ओर से निकाला गया जुलूस काफी शानदार रहा. इस जुलूस में शहर के सभी मुस्लिम समाज बंधू बडी संख्या में शामिल हुए. साथ ही सभी ने ‘सरकार की आमद मरहबा’ का नारा बुलंद करते हुए पैगंबर-ए-इस्लाम की विलादत (जन्मोत्सव) का जमकर जश्न मनाया.
ईद-ए-मिलाद के पर्व पर सबसे पहले हाथिपूरा स्थित मस्जिद मिस्कीन शाह मिया में फजल की नमाज अदा करने के बाद हजरत मिस्कीन शाह मिया की दरगाह में चादरपोशी की गई और फातेहाखानी के बाद दुरूदों सलाम पेश करते हुए तबर्रूक किया गया. पश्चात सुबह 8 से 9 बजे तक मिस्कीन शाह मिया मस्जिद में नात ख्वानी व तकरीर का आयोजन किया गया. वहीं सुबह 9 बजे मस्जिद मिस्कीन शाह मिया के इमाम व खतीब मौलाना मुफ्ती शरफोद्दीन साहब की कयादत में शहर सिरातुन्नबी कमेटी अध्यक्ष काजी सै. तनवीर मिर्जा, सचिव आरिफ हुसैन, कोषाध्यक्ष इमरान अशरफी, असलम सलाट, सादीक रफियोद्दीन बाबू के सौजन्य से जुलूस की शुरूआत की गई. जिसके बाद जुलूस नागपुरी गेट पर पहुंचा. जहां पर शहर की अन्य मस्जिदों से निकले जुलूस भी पहुंचे थे. पश्चात यहां से भव्य-दिव्य जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाला गया, जो वलगांव रोड असोरिया पेट्रोल पंप, हबीब नगर, कडबी बाजार, इतवारा बाजार, टांगा पडाव, अनाज लाईन, टिंबर लाईन, चांदनी चौक, नागपुरी गेट, चारखंभा चौक, ताज नगर, लालखडी रोड, हैदरपुरा व ईदगाह मैदान के पास से होते हुए दोपहर 1.30 बजे मद्रासीबाबा दरगाही ग्राउंड पहुंचा. जहां पर मक्का मस्जिद में उलेमाओं की तकरीर के बाद मुफ्ती शरफोद्दीन मिसबाही व मक्का मस्जिद के इमाम इमदाद रका के हाथों परचम कुशाई की गई और इस जुलूस का समापन किया गया.
इस समय मुफ्ती शरफोद्दीन मिसबाही, मौलाना शफक्कत हुसैन, मौलाना अब्दुल रिकावी, मौलाना जुबेर, मौलाना जुनेद रका, मौलाना इमदाद रका, मौलाना अब्दुल वाजीद, हाफीज शोएब, मौलाना अख्तर रजा, मौलाना अयाज रका, मौलाना वारिस अशहरी, मौलाना आलीम मुजाहिदी, मौलाना अजहर मुजाहिद, मौलाना अब्दुल हई, हाफिज सलीम, मुफ्ति मकबुल रका, हाफिज मुजम्मिल, हाफिज जावेद, मौलाना मुजीबूर रहेमान, मुफ्ती गुलाम समदानी, मौलाना शम्स रका, मौलाना नजर खान, हाफीज इमामोद्दीन, हाफीज जहिर, काजी ईस्माईल, हाफीज साकिब, हाफीज दानिश व हाफीज फजलु आदि उपस्थित थे.
बारिश में भी कम नहीं हुआ जोश
जिस समय यह जुलूस नागपुरी गेट से आगे बढते हुए हैदरपुरा स्थित मैदान की ओर आगे बढ रहा था, उसी समय अकस्मात तेज बारिश होनी शुरू हो गई. लेकिन जुलूस-ए-मोहम्मदिया में शामिल लोगों के जोश और जुनून पर कोई फर्क नहीं पडा. इस समय कोई भी व्यक्ति जुलूस को छोडकर नहीं भागा, बल्कि हर कोई जुलूस में शामिल रहते हुए ‘सरकार की आमद मरहबा’ का नारा लगा रहा था.
फूल बरसानेवाली तोफ से हुआ स्वागत
– विभिन्न गणमान्यों ने दी ईद की बधाईयां
जुलूस-ए-मोहम्मदिया का नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया. इसके लिए फूल बरसानेवाली तोफ विशेष तौर पर लाई गई थी. जिसके जरिये जुलूस में शामिल उलेमाओं पर फूल बरसाये गये. इसके साथ ही विभिन्न चौक-चौराहों पर स्वागत मंडप भी बनाये गये थे. जहां पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व एड. किशोर शेलके, पूर्व पार्षद रतन डेंडूले, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रतावा जैसे विभिन्न गणमान्यों के साथ ही शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील, नागपुरी गेट के थानेदार पुंडलीक मेश्राम जैसे पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम समाज बंधूओं को ईद-ए-मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी. इस समय प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद हमीद शद्दा, इमरान अशरफी, आसीफ हुसैन, आरिफ हुसैन, सामाजिक कार्यकर्ता तनवीर आलम, अमरावती मेमन जमात के अध्यक्ष हाजी युसुफ सलाट, हाजी अब्दुल रफीक भाई, आरिफभाई नगारिया, असलम सलाट, अब्दुल तालीब, गुड्डू हमीद, फैजल पारस, दारिश पठान, मिसाब एसबी, उर्दू टिचर्स एसो. के विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश, एचवीपीएम मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाईन के अध्यक्ष हाजी रम्मु सेठ, काजी अहमद, अबरार अहमद, अतिक खान, फईम शेख, नईम सलाट, आवेज काजी, नदीम अहमद, नासीर हुसैन, एड. शहाबुद्दीन, आययूएमएल के अब्दुल रफीक आदि सहित अनेकों मुस्लिम समाज बंधू उपस्थित थे. करीब दो वर्ष के बाद कोविड संक्रमण का खतरा टल जाने के चलते ईद-ए-मिलादुन्नबी का जश्न और जुलूस बडे जोश ओ खरोश के साथ हुआ.