माहुली जहांगिर में ईद-ए-मिलाद हर्षोल्लास से मनाया गया

नांदगांव पेठ/दि.4– माहुली जहांगिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महालक्ष्मी डेअरी व गोटफार्म की तरफ से रमजान ईद निमित्त भव्य ईद-ए-मिलाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति सहित असंख्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर धार्मिक सौहार्द का सुंदर आदर्श प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर भाजपा जिला सचिव विवेक गुल्हाने, गोटफार्म के संचालक मिलिंद पाटिल, मनोज बुंदिले, अमोल पाचघरे, नीलेश कामले, आकाश गुल्हाणे, अनिल खंडारे, वीरेंद्र लंगडे आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही मुस्लिम समाज के मान्यवर व्यक्तियों की मौजूदगी में कार्यक्रम में भारी उत्साह दिखाई दिया. ईद निमित्त एक-दूसरे को शुभेच्छा देते हुए सभी ने सामाजिक एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम में मो. मुश्ताक, मो. अंसार, नूर मोहम्मद गुरुजी, मो. सादिक, इमरान भाई, मकसुद भाई, इम्तीयाज भाई, जुबेर भाई, शाकीर भाई, सरदार भाई, अय्याज भाई, हकीम भाई, राजीक टेलर, मुश्ताक भाई सहित असंख्य मुस्लिम बंधु उपस्थित थे.