अमरावती

३० को मनायी जायेगी ईद ए मिलादुन्नबी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – स्थानीय मरकज अहेले सुन्नत मस्जीद मिस्कीन शा मिया के ईमाम मौलाना मुफ्ती अहेमद रजा निलामी साहब ने ऐलान किया है किे रब्बी अव्वल का चांद रविवार को नजर आया है. इसी लिहाज से तारीख १ रब्बी १४४२ ही बरोज सोमवार १९ अक्तूबर को करार पाई है. १२ रब्बी अव्वल ईद-ए-मिलादुन्नबी (स.ल.) तारीख ३० अक्तूबर बरोज शुक्रवार को होगी. ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर रोज मरकज अहेले सुन्नत मस्जीद मिस्किन शाह मिया में बाद नमाजे ईशा दरूदखानी का आयोजन किया गया है. इस आशय की जानकारी मरकज अहेले सुन्नत मस्जीद मिस्कीन शाह मिया के ईमाम मौलाना मुफ्ती अहेमद रजा निजामी नायब ईमाम, मौलाना हाफिज, मो. नाजीर साहब, सचिव आसिफ हुसैन व अ. जलील बारी, शेख मंसुरभाई, नजमोद्दीन सरकार, मास्टर अय्युब खां, सिरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष मो. इमरान अशरफी, रशीद व सदस्य तथा उलमा ए अहेले सुन्नत शहर अमरावती ने दी है.

Back to top button