अमरावतीमहाराष्ट्र

भातकुली पंस के सभागृह में ईद मिलन समारोह

अधिकारियों ने लिया शीर खुरमें का आस्वाद

* उर्दू शिक्षक संगठन का आयोजन
अमरावती/दि.19 स्थानीय महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संगठन की ओर से गुरूवार 17 अप्रैल को शिक्षा विभाग जिप कार्यालय परिसर स्थित भातकुली पंचायत समिति के सभागृह में भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकात्मकता, सर्व धर्म समभाव और मानव जीवन में कर्तव्यों की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते हुए वक्ता अजीम रिथपुरी ने उपस्थित श्रोताओं को एक प्रेरणादायी संदेश दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षा जावेद इकबाल जौहर ने की. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जिप अमरावती के डॉ. अरविंद मोहरे, माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, उपशिक्षाधिकारी बुध्दभूषण सोनोने, खांडेकर साहेब, अशफाक अहमद उपस्थित थे. जिप प्राथमिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद मोहरे ने अपने संबोधन में कहा कि ईद मिलन जैसे आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संंबंधों को भी मजबूत करते हैं. यह समय की आवश्यकता है कि हम ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर बनाए रखें.
इस अवसर पर हाल ही में पदोन्नत उर्दू माध्यम के मुख्याध्यापकों का शाल एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया. वही उपस्थित अतिथियों का भी स्वागत पुष्पगुच्छों से किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनाओं के पदाधिकारी एवं शिक्षक बडी संख्या में उपस्थित थे. जिनमें मुख्य रूप से मो. साजिद, मो. नाजिम रिथपुरी, मुजाहिद उल्लाह खान, अ. जब्बार, शहजाद बिन सईद शेख मुजबुद्दीन, मो. अजीम मुजाहिद फराज, अलीम उल्लाह खान, शहनवाज अहमद, मो. इरशाद, आरिफउर रहमान, मो. शफीक, नवेद इकबाल, मुरसलीन खान, इमरान खान, नाजीम अली, समीर उद्दीन, सोहेल अहमद, मो. कली. शकील अहमद, शपकत अली, अ. मुबीन, तहसीन रजा, अजहर हुसैन, मो. रिजवान सौदागर, अ. राजीक, अ. माबुद परवेज अहमद खान, मो. साबीर, शहजाद अहमद, जफर अली, मिर्जा कमर बैग, मो. जावेद, अ. अजहर, मो. इमरान, मो. अरफात मिर्जा का समावेश रहा. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने पारंपरिक रूप से शिर खुरमे का आस्वाद लिया और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.

Back to top button