
अमरावती/दि.3-ईदुल के मौके पर बबलू शाह रुग्ण सेवक जिला अल्प संख्यक अध्यक्ष की ओर से ईद मिलन का कार्यक्रम रखा गया था. इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम भाईचारा देखा गया. ईद मिलन कार्यक्रम में संतोष रंगारी, संजय तरारे, उमेश मेश्राम, निलेश वाघमारे, मंगेश भाऊ, संदीप राठोड़, शेख मोबिन, नीरज करागोरे, गोंडने, त्र्यंबक रंगारी, सोनू गनवीर, शजादा, मुकेश उसरे, राजेश उसरे, रूस्तम भाई ठेकेदार, इस्माइल शाह, सादिक शाह पत्रकार, साबिर भाई, पत्रकार, किरन अंजिकर, गंगाधर तरारे, मनीष, जय सीरवाणी, हरीश नोथनी, शाम कद्दू, अमोल कद्दू , शारूक शाह, अज्जू भाई, शबीर भाई, रियाज भाई, इसुब शाह, शैलेश भाऊ, अजमत शाह, समीर भाई, जावेद भाई, तालिब भाई, असीम भाई, नरेंद्र चांगोले, अजय चोफुले, पवन मंजुलकर, प्रकाश अन्ना, प्रमोद अन्ना, जुबेर पठान, अकील भाई, शहंशाह, सोनू गणवीर, नुमान शाह, महमूद भाई, मूसा शाह, शाहीन शाह, शुभम गायकवाड़, आसिफ खान, जैस उसरे उपस्थित थे. इस अवसर रुग्ण सेवक बब्लू शाह ने कहा के यह प्रोग्राम हिन्दू मुस्लिम समाज की एकता के लिए एक संदेश है. बतादें कि, बबलू शाह पिछले 10 साल से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे है. उनके द्वारा समाज कार्य, मरीज सेवा का कार्य निरंतर जारी है.