बडनेरा शहर के जुनी बस्ती में बडी आस्था के साथ अदा की गई ईद की नमाज

अमरावती – हर वर्ष की तरह इस वर्ष की बडनेरा शहर नई बस्ती और जुनी बस्ती रमजान ईद सोत्साह मनाई गई. सोमवार 31 मार्च को सुबह 8 बजे जुनी बस्ती के बायपास रोड के पास राहुल नगर स्थित बडे ईदगाह पर जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना हाफिज अब्दूल वहीद ने ईद की नमाज अदा की. 8.30 बजे ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाईयों ने बडी आस्था के साथ एक-दूसरे के गले मिलकर उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी. पश्चात पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सहायक पुलिस आयुक्त कैलास पुंडकर, बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण सहित सभी अधिकारियों ने मुस्लिम भाईयों को पुष्प देकर पवित्र रमजान ईद की शुभेच्छा दी. इस अवसर पर नजीब करीम खान, हाजी सैयद मुश्ताक, अब्दूल मोबीन अब्दूल रसीक, पूर्व पार्षद शेख मोहम्मद इमरान, पूर्व पार्षद अयुब खान मुश्तफा खान, शेख नूर शेख बिस्मिल्ला, हाजी हबीब, अब्दूल कलीम, सलीम खान पेंटर, अशफाक खान ठेकेदार, शाकीर भाई सहित मुस्लिम समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.