अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नहीं दिखा ईद-उल-अजहा का चांद

18 को हो सकती है ईद !

* मरकज अहले सुन्नत मस्जिद मिस्कीन शाह ट्रस्ट ने दी जानकारी
अमरावती/दि.8- मुस्लिम समाज के सबसे बडे त्यौहार रमजान ईद के पूरे दो महीने बाद सभी को ईद-उल-अजहा के चांद का इंतजार रहता है. चांद दिखने के 10 दिन बाद मनाया जाने वाली ईद-उल-अजहा यानी बकरी ईद का चांद कल शुक्रवार को नहीं दिखाई दिया. जिसके कारण अब इस बार उर्दू महीना जिल हिज का चांद नहीं दिखाई देने से अब ईद 18 जून को मनाई जा सकती है.
चांदनी चौक स्थित मरकज अहले सुन्नत मस्जिद मिस्कीन शाह मियां के सदर अय्युब खाने की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार अमरावती, नागपुर व आसपास के अन्य इलाकों में जिल-हिज का चांद नजर नहीं आया है. जिसके कारण 17 जून को मनाई जाने वाली ईद-उल-अजहा अब 18 जून को मनाई जा सकती है. उसी तरह 17 जून को अरफा की फातेहा होगी. दैनिक अमरावती मंडल से बातचीत में मिस्कीन शाह मस्जिद के सदर अय्युब खान ने बताया कि मौसम को देखते हुए अभी तक चांद की शहादत नहीं मिल पायी है. जिसके कारण अगर चांद की शहादत मिल जाती है तो ईद की तारीख में फेर बदल किया सकता है. जिसका ऐलान जल्द किए जाने की उन्होनें जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button