अमरावती

हैदरपुरा ईदगाह पर अदा हुई ‘ईद उल अजहा’ की नमाज

पुलिस आयुक्त ने पुष्प भेंट कर दी बधाईयां

* मस्जिद मिस्कीन शाह मिया से निकला जुलूस
अमरावती/दि.11 – कल रविवार को मुस्लिम धर्म बांधवों ने ईद उल अजहा (बकरी ईद) का त्यौहार धूमधाम से मनाया. सभी ने सुबह ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दी. इस मौके पर हजारों धर्म बंधूओं ने मिस्किन शाह मिया मस्जिद से निकले भव्य जुलूस में शामिल होकर ईद की खुशियां बांटी. शहर के हैदरपुरा ईदगाह के साथ चपराशीपुरा ईदगाह, जामा मस्जिद साबनपुरा, उस्मानिया मस्जिद, आयशा मस्जिद, मस्जिदें मदनी, रजा मस्जिद अनसार नगर, बडी ईदगाह बडनेरा, छोटी ईदगाह चमन नगर बडनेरा सहित जगह-जगह पर ईद की नमाज अदा हुई. हैदरपुरा ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे छोटे बच्चे रंग-बिरंगी पोशाख में नजर आये, जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे थे. पठाण चौक परिसर में भी समाज बंधू एक दूसरे को ईद की बधाईयां देते नजर आये. बकरी ईद के पर्व पर पुलिस ने जगह-जगह कडा बंदोबस्त तैनात किया था. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने भी पुष्प प्रदान कर सभी को ईद की शुभकामनाएं दी.
ईद उल अजहा का मतलब त्याग के पर्व का त्यौहार है. प्रतिकात्मक रुप से जानवरों की कुर्बानी बकरी ईद पर दी जाती है. इस त्यौहार के परंपरा को बरकरार रखते हुए मुस्लिम धर्म बांधवों ने ईद की नमाज अदा कर बकरी ईद का पर्व मनाया. इस पर्व पर सुबह मस्जिद मिस्किन शाह मिया हाथीपुरा से हैदरपुरा स्थित ईदगाह तक भव्य जुलूस निकाला गया. हैदरपुरा ईदगाह पर मौलाना मुफ्ती शरफोद्दीन निस्बाही ने ईद की नमाज पढाई. नमाज के बाद सभी ने देश में अमन व शांती बनाये रखने तथा सभी के कुशहाली की दुआ मांगी. पश्चात सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

Related Articles

Back to top button