ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह पर 8.15 को होगी अदा
मस्जिद मिस्कीन शाह मियां ट्रस्ट का ऐलान
* मुफ्ती शरफोद्दीन मिस्बाही अदा कराएगें नमाज
अमरावती/दि.14- स्थानीय चांदनी चौक हाथी पुरा स्थित मरकज अहले सुन्नत मस्जिद मिस्कीन शाह मियां में कब्रिस्तान ट्रस्ट कमेटी और मस्जिद मिस्कीन शाह मियां ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारीयों की बैठक 11 जून को संपन्न हुई. जिसमें ईद-उल-अजहा के चांद की शहादत के अनुसार सर्वसम्मती से सोमवार 17 जून को ईद मनाए जाने का निर्णय लिया गया. जिसके चलते हैदरपुरा स्थित ईदगाह में सोमवार को ईद-उल-अज़हा (बकरी ईद) की नमाज़ सुबह ठीक 8.15 बजे अदा की जाएगी.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद की नमाज़ चांदनी चौक, हाथी पुरा स्थित मरकज अहले सुन्नत मस्जिद मिस्कीन शाह मियां के इमाम व खतीब मुफ्ती मौलाना शरफुद्दीन मिस्बाही अदा कराएगें. इसी तरह अरफा रविवार 16 जून को मनाया जाएगा. उपरोक्त सभा में मस्जिद ट्रस्ट के सदर अययुब खान, हाजी अ.रशीद बारी, उमर खान व अशफाक बाबु सहाब, नजमोद्दीन सरकार, नईमोद्दीन एवं कब्रिस्तान ट्रस्ट के हाजी मसुद अहमद, हाजी अ.नसीर, शहेज़ाद अनीस खान व रहेमत खान उपस्थित थे. यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा मस्जिद मिस्कीन शाह मियां ट्रस्ट के अध्यक्ष अय्युब खान ने दी.