अमरावतीमुख्य समाचार

10 को मनायी जायेगी ईद-उल-अजहा

बकरीद पर्व को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण

अमरावती/दि.8– आगामी रविवार 10 जुलाई को अमरावती शहर सहित जिले में मुस्लिम समाज बंधूओें द्वारा ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा.
इस संदर्भ में ईदगाह कब्रस्तान ट्रस्ट कमेटी (हैदरपुरा) तथा मस्जिद मिस्कीन शाह ट्रस्ट कमेटी (हाथीपुरा) की ओर से ऐलान किया गया है कि, ईद-उज-अजहा की नमाज रविवार 10 जुलाई की सुबह 8.30 बजे हैदरपुरा स्थित ईदगाह मैदान पर अदा की जायेगी. इस समय मौलाना मुफ्ती शरफोद्दीन मिस्बाही द्वारा बकरीद की नमाज पढाई जायेगी. इस आशय की जानकारी मरकज अहले सुन्नत मस्जिद मिस्कीन शाह ट्रस्ट कमेटी तथा शहर कब्रस्तान कमेटी की ओर से सैय्यद आरिफ हुसैन द्वारा दी गई है.

Back to top button