खुशी और जोश के साथ मनी ईद उल फित्र
ईदगाह पर नमाज अदा करने उमडे हजारों मुस्लिम समाजबंधु

* मुफ्ती सईद अख्तर मुरादाबादी ने पढाई ईद की नमाज व खुतबा
* सुबह 8.45 बजे ईदगाह पर ईद की नमाज हुई अदा
* सुबह से ही ईदगाह पर नमाजियों का जुटना हो गया था शुरु
* ईद की नमाज के बाद शुरु हुआ मुबारकबाद का सिलसिला
* कई गणमान्यों ने पठान चौक पहुंचकर सभी को दी ईद की मुबारकबाद
* मुबारकबाद के साथ ही दिन भर चला शिरखुरमा व सेवई का दौर
अमरावती/दि.31 – माहे रमजान के तहत पूरे 29 दिनों तक रोजे रखने के साथ ही पूरा समय इबादत में बिताने के बाद आज मुस्लिम समाज बंधुओं द्वारा बडे जोशो-खरोश व हर्षोल्हास के साथ ईद उल फित्र यानि रमजान ईद का पर्व मनाया. कल रविवार 30 मार्च को शाम के वक्त चांद की शहादत होने के बाद शहर सहित जिले की तमाम मस्जिदों से सोमवार 31 मार्च को ईद मनाने संबंधी ऐलान हुआ. इसके साथ ही सभी लोग एक-दूसरे को रमजान ईद के पर्व की मुबारकबाद देने लगे. साथ ही आज सुबह शहर के सभी मुस्लिम कब्रस्तानों में स्थित ईदगाह मैदानों पर ईद की नमाज के लिए सजे-धजे मुस्लिम समाजबंधुओं की भीड इकठ्ठी होनी शुरु हो गई. जिन्होंने सामूहिक रुप से ईद की नमाज अदा की. जिसके उपरान्त सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर रमजान ईद के त्यौहार की मुबारकबाद पेश की. इसके बाद मुस्लिम समाज के प्रत्येक घर में शिरखुरमा व मीठी सेवई जैसे व्यंजनों का दौर चलना शुरु हुआ.
अमरावती शहर में प्रतिवर्ष रमजान ईद के पर्व पर हैदरपुरा कब्रस्तान स्थित मुख्य ईदगाह मैदान पर होने वाली ईद की नमाज सभी के आकर्षण का केंद्र रहती है. जहां पर आज सुबह समूचे शहर से हजारों मुस्लिम समाजबंधु ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे और जिस समय बडे अनुशासित ढंग से कतारबद्ध होकर खडे हजारों नमाजी एक साथ नियत बांधकर सजदे में झुके, साथ ही ईद की नमाज के साथ ही सभी मुस्लिम समाजबंधुओं ने सभी लोगों की भलाई और दुनिया में अमन व शांति के लिए पाकपरवरदीगार से दुआ भी मांगी. इस समय हजारों जोडी हाथ एक साथ दुआ के लिए उठे, तो बडा ही विलोभनीय नजारा दिखाई दिया. जिसे मौके पर उपस्थित मीडिया के फोटोग्राफरों तथा अन्य समाज के लोगों ने अपने-अपने कैमरों में भी कैद किया. जिसके उपरान्त सभी मुस्लिम समाजबंधुओं ने ईदगाह मैदान पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को गले लगाकर ईद के पर्व की मुबारकबाद दी. इस समय प्रति वर्ष ही माहे रमजान के लिए अमरावती आकर नमाजे व तराबिह की नमाज पढानेवाले हाफिज सईद अख्तर मुरादाबादी ने इदगाह मैदान पर उमडे हजारों मुस्लिम समाजबंधुओं की जमात का नेतृत्व करते हुए ईद की नमाज अदा करवाई और फिर खुतबा पढते हुए सलातो सलाम भी पढा गया. इसके साथ ही देश में अमन-शांति, भाईचारा कायम रहने की दुआ भी पढी गई.
* कब्रस्तान कमिटी ने दिया सालभर का हिसाब-किताब
ईदगाह मैदान पर ईद की नमाज अदा करने के लिए उपस्थित सभी समाजबंधुओं के सामने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कब्रस्तान कमेटी की ओर से सालाना हिसाब-किताब का लेखा-जोखा रखा गया. प्रति वर्ष हिसाब-किताब का ब्यौरा कब्रस्थान कमिटी के अध्यक्ष हाजी मसूद द्वारा दिया जाता है. परंतु इस वर्ष उनकी तबियत खराब रहने के चलते कब्रस्थान कमिटी के सचिव हाजी नासीर बेरिंगवाले ने सालभर के खर्च व बचत का ब्यौरा पेश किया. जिसे उपस्थित समाजबंधुओं ने अपनी मंजूरी दी. इसके उपरान्त कब्रस्तान कमिटी की ओर से भी सभी समाजबंधुओं को रमजान ईद की शुभकामनाएं व बधाई दी गई. इस समय हाथीपुरा स्थित मस्जिद मिस्किन शाह मियां के मुफ्ती शरफुद्दीन मिस्बाही भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. जिन्होंने सभी को ईद उल फित्र की मुबारकबाद दी.
* छोटे बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह
रमजान ईद के त्यौहार और ईद की नमाज को लेकर मुस्लिम समूदाय के बच्चों में सबसे अधिक उत्साह देखा गया. सभी मुस्लिम समाजबंधु अपने-अपने बच्चों को आकर्षक पोशाखों में सजाकर अपने साथ ईदगाह मैदान लेकर पहुंचे थे. जहां ईद की नमाज के समय बच्चों ने अपने बडों का अनुकरण करते हुए ईद की नमाज अदा की और फिर ईद की नमाज के बाद अपने हमजोलियों व हमउम्र बच्चों के साथ गले मिलते हुए एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी. पारंपारिक पोशाखों में सजे-धजे बच्चों का इस समय उत्साह देखते ही बनता था.
* तलाशी व गहन जांच के बाद मिला ईदगाह में प्रवेश
विशेष उल्लेखनीय रहा कि, देश के कुछ इलाकों में घटित घटनाओं के मद्देनजर किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा रमजान ईद के मौके पर बेहद तगडे सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. जिसके तहत हैदरपुरा स्थित ईदगाह मैदान के चारों ओर पुलिस का तगडा बंदोबस्त था. साथ ही साथ ईदगाह मैदान के मुख्य प्रवेशद्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाते हुए सभी को तलाशी व गहन जांच के बाद ही भीतर प्रवेश दिया गया और इस समय सभी ने मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस प्रशासन के साथ पूरा सहयोग भी किया.
* पठान चौक पर सीपी रेड्डी ने दी ईद की मुबारकबाद
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रमजान ईद के मौके पर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से पठाण चौक पर शामियाना लगाते हुए ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी सहित पुलिस आयुक्तालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी मुस्लिम समाजबंधुओं को ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सागर पाटील व गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त शिंदे, क्राइम ब्रांच के पीआई गोरखनाथ जाधव, नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत उरलागोंडेवार सहित अनेकों पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. साथ ही इस अवसर पर रिपाइं नेता डॉ. राजेंद्र गवई व कांग्रेस पदाधिकारी सुरेश रतावा भी मौजूद थे. जिन्होंने पुलिस महकमे की ओर से सभी मुस्लिम समाजबंधुओं को पुष्पगुच्छ देते हुए उन्हें ईद के त्यौहार की बधाई दी.
* ईदगाह के सामने वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि, ईद के पर्व का औचित्य साधते हुए कुछ मुस्लिम समाजबंधुओं व सामाजिक संगठनों द्वारा ईदगाह मैदान के बाहर फिलिस्तीन पर ईदगाह की ओर से किए जा रहे हमलों का निषेध करने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड के खिलाफ लाए जा रहे संशोधन बिल का विरोध करते हुए बैनर व पोस्टर लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया.
* कई नेता व गणमान्य भी पहुंचे ईदगाह
रमजान ईद के मौके पर ईदगाह मैदान के पास विशेष तौर पर एक पंडाल बनाया गया था. जहां पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे, विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व लेडी गवर्नर प्रा. कमलताई गवई, पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकूर, पूर्व महापौर विलास इंगोले व एड. किशोर शेलके, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर, पूर्व जिप उपाध्यक्ष बालासाहेब हिंगणीकर व सुरेखाताई ठाकरे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के नेता यश खोडके, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश सचिव असिफ तवक्कल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व पार्षद संजय शिरभाते, पूर्व पार्षद हमीद शदा, नजीर खान बीके, नसीम खान पप्पू, गुड्डू हमीद, असलम सलाट, निसार खान, नसीम खान पप्पू, अब्दुल रफिक पत्रकार, एड. शब्बीर हुसैन, जाहेरोश गाजी, डॉ. अबरार, प्रो. सनाउल्ला खान, सैय्यद साबीर, नदीममुल्ला मास्टर, अफसर बेग, हाजी रफिक, मनिष बजाज, मोईन खान, अतिब खान, सना ठेकेदार एवं सहित कई गणमन्यों ने उपस्थित रहकर सभी मुस्लिमबंधुओं को ईद की मुबारकबाद दी.